ETV Bharat / state

सेंट्रल मेडिकल टीचर्स का GMC डीन के खिलाफ विरोध

मेडिकल टीचर एसोसिएशन भोपाल के सचिव और प्रदेश के महासचिव डॉ राकेश मालवीय के खिलाफ कार्रवाई के लिए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त को पत्र लिखा था.जिसके विरोध में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने भी डीन को पद से हटाए जाने के लिए सीएम को पत्र लिखा.

Central Medical Teachers Protest Against GMC Dean
सेंट्रल मेडिकल टीचर्स
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 4:58 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के शासकीय गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ अरुणा कुमार आए दिन किसी न किसी विवाद में बनी रहती है. वहीं एक बार फिर से मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के साथ डीन का विवाद सामने आया है. डीन डॉ अरुणा कुमार ने मेडिकल टीचर एसोसिएशन भोपाल के सचिव और प्रदेश के महासचिव डॉ राकेश मालवीय के खिलाफ कार्रवाई के लिए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त को पत्र लिखा था, जिसके विरोध में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने भी डीन को पद से हटाए जाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को पत्र लिखा है.

डीन के खिलाफ विरोध

सेंट्रल मेडिकल टीचर्स हुए डीन के खिलाफ लामबंद

इस पूरे मामले में अब सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के डॉक्टर्स लामबंद हो गए हैं. सभी ने मिलकर डीन के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही है. सेंट्रल मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेजों के मेडिकल टीचर्स की ओर से यह बात कही है कि मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ राकेश मालवीय हमेशा मेडिकल टीचर्स के लिए हितों की लड़ाई में आगे रहे हैं. पर डीन डॉ अरुणा कुमार चिकित्सा शिक्षकों के खिलाफ काम कर रही हैं. वह हमेशा दादागिरी करती हैं, वह अपना प्रभार सही से नहीं निभा रही है.

letter
पत्र

उन्होंने कहा कि जब हमारे मेडिकल टीचर्स ने भर्तियों में हुई अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाई तो वह अब उनके खिलाफ ही कार्रवाई करने के लिए पत्र लिख रही हैं. ऐसी डीन के खिलाफ 13 मेडिकल कॉलेज के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन मिलकर यह चाहते हैं कि डीन को पद से हटाया जाए. जिसके लिए हमने मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है. अगर डीन को तुरंत पद से नहीं हटाया गया है तो हम लोग प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे.

letter
पत्र

क्या है पूरा मामला

बता दें कि गांधी मेडीकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में कॉलेज के उम्मीदवारों को प्राथमिकता न देने के चलते मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन में इस बात पर विरोध जताया था. जिसके बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस भर्ती को निरस्त कर दिया था. इस मामले में डीन डॉ अरुणा ने एसोसिएशन के सचिव डॉ राकेश मालवीय के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त को पत्र लिखा था.

भोपाल। राजधानी भोपाल के शासकीय गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ अरुणा कुमार आए दिन किसी न किसी विवाद में बनी रहती है. वहीं एक बार फिर से मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के साथ डीन का विवाद सामने आया है. डीन डॉ अरुणा कुमार ने मेडिकल टीचर एसोसिएशन भोपाल के सचिव और प्रदेश के महासचिव डॉ राकेश मालवीय के खिलाफ कार्रवाई के लिए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त को पत्र लिखा था, जिसके विरोध में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने भी डीन को पद से हटाए जाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को पत्र लिखा है.

डीन के खिलाफ विरोध

सेंट्रल मेडिकल टीचर्स हुए डीन के खिलाफ लामबंद

इस पूरे मामले में अब सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के डॉक्टर्स लामबंद हो गए हैं. सभी ने मिलकर डीन के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही है. सेंट्रल मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेजों के मेडिकल टीचर्स की ओर से यह बात कही है कि मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ राकेश मालवीय हमेशा मेडिकल टीचर्स के लिए हितों की लड़ाई में आगे रहे हैं. पर डीन डॉ अरुणा कुमार चिकित्सा शिक्षकों के खिलाफ काम कर रही हैं. वह हमेशा दादागिरी करती हैं, वह अपना प्रभार सही से नहीं निभा रही है.

letter
पत्र

उन्होंने कहा कि जब हमारे मेडिकल टीचर्स ने भर्तियों में हुई अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाई तो वह अब उनके खिलाफ ही कार्रवाई करने के लिए पत्र लिख रही हैं. ऐसी डीन के खिलाफ 13 मेडिकल कॉलेज के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन मिलकर यह चाहते हैं कि डीन को पद से हटाया जाए. जिसके लिए हमने मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है. अगर डीन को तुरंत पद से नहीं हटाया गया है तो हम लोग प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे.

letter
पत्र

क्या है पूरा मामला

बता दें कि गांधी मेडीकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में कॉलेज के उम्मीदवारों को प्राथमिकता न देने के चलते मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन में इस बात पर विरोध जताया था. जिसके बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस भर्ती को निरस्त कर दिया था. इस मामले में डीन डॉ अरुणा ने एसोसिएशन के सचिव डॉ राकेश मालवीय के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त को पत्र लिखा था.

Last Updated : Jan 29, 2021, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.