भोपाल। मध्यप्रदेश में 19 जून को तीन सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी में हुए क्रॉस वोटिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है, बीजेपी के केंद्रीय हाई कमान ने प्रदेश संगठन से जवाब मांगा है. राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के 2 विधायकों के वोट खराब हो गए थे, जिसके चलते पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व नाराज है. पूर्व सांसद आलोक संजर का कहना है कि पार्टी मामले की जांच कर रही है.
राज्यसभा चुनाव से पहले बीजेपी 2 दिन अपने विधायकों को ट्रेनिंग दी थी, जबकि अपने विधायकों के साथ दूसरी पार्टी के विधायकों से वोट लेने की कोशिश भी की थी. जिसमें बीजेपी अपने विधायकों की नाराजगी नहीं समझ पाई. गुना से बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव सिंधिया से नाराज हैं. लिहाजा उन्होंने अपना वोट क्रॉस करके दिग्विजय सिंह को दे दिया. उधर जुगल किशोर बागड़ी का वोट निरस्त हो गया. जिसके बाद अब पार्टी सफाई देती नजर आ रही है.
अब सवाल ये है कि जो पार्टी कांग्रेस विधायकों पर अपनी नजर लगा कर बैठी थी. उसके अपने विधायकों ने झटका दे दिया है, ऐसे में ग्वालियर चंबल की 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. और इन हालातों को देखते हुए पार्टी के लिए डैमेज कंट्रोल बड़ी चुनौती है.