भोपाल। भोपालवासियों और सिने प्रेमियों को सिनेमा देखने का नया अनुभव मिलने वाला है, इसके लिए मध्यप्रदेश पर्यटन पहला ओपन एयर थिएटर का आज शुभारंभ करने जा रहा है. होटल लेक व्यू रेसीडेंसी परिसर श्यामला हिल्स में सांसद और अभिनेता सनी देओल इस पहला ओपन ड्राइव इन थियेटर की शुरूआत करेंगे.
खुले मैदान में कार में बैठ देख सकेंगे फिल्म
पहला ओपन ड्राइव इन थिएटर की शुरुआत देशभक्ति से प्रेरित फिल्म उरी 'द सर्जिकल स्ट्राइक' के प्रदर्शन के साथ प्रारंभ किया जायेगा. ये जानकारी मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस. विश्वनाथन ने दी, उन्होंने बताया कि लेक व्यू रेसीडेंसी, भोपाल परिसर में बने प्रदेश के पहले इस ड्राइव इन सिनेमा में मूवी लवर्स कार में बैठ फेमिली या फ्रेंड्स के साथ फिल्म देख सकेंगे. होटल लेक व्यू रेसीडेंसी के परिसर में 90 हजार वर्गफीट में तैयार इस ड्राइव इन सिनेमा में विशेष स्क्रीन, हाई टेक साउंड इंस्टाल है.
100 कार एक साथ खड़ी हो सकेंगी
ओपन ड्राइव थिएटर में 100 वाहनों की क्षमता है. 100 कारें एक शो में खड़ी हो सकेंगी. परिसर में बड़ी स्क्रीन पर 70×30 की आरसीसी स्ट्रक्चर पर ब्रिक्स वॉल बनाई गई है और एक प्रोजेक्शन रूम भी निर्मित किया गया है. सिने प्रेमी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी का प्रोजेक्शन स्क्रीन पर देख सकें, इसके लिए प्रोजेक्शन रूम में 4K प्रोजेक्टर इंस्टाल किया गया है. जिससे बेहतरीन क्वालिटी का प्रोजेक्शन स्क्रीन पर होगा. वहीं हाई क्वालिटी साउंड के 4 बूफर और लगभग 50 स्पीकर्स प्रांगण में इंस्टॉल किये गए हैं. इस परिसर में 100 वाहनों के अलावा लगभग 100 लोगों के बैठकर देखने की व्यवस्था भी की गई है. इसके लिए लेक व्यू परिसर आगे की ओर 100 चेयर्स भी लगाई हैं. जहां से सिने प्रेमी आराम और सुविधाजनक ढंग से सिनेमा देख सकेंगे. परिसर में नवनिर्मित फूड कोर्ट भी तैयार किया गया है. जिसको लगभग 1000 वर्गफीट में बनाया गया है. इस फूड कोर्ट से मूवी लवर्स मूवी देखने के दौरान अपने मनपंसद फूड का आनंद ले सकेंगे.
रोजाना दो मूवी होंगी टेलीकास्ट
इस मुक्ताकाश ड्राइव-इन सिनेमा में रोजाना सायं 6.00 बजे से रात्रि 12.30 बजे के मध्य दो शो दिखाये जायेंगे. पहली मूवी उरी का प्रसारण किया जायेगा. शुक्रवार को ओपनिंग में सांसद सनी देओल सहित विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, मंत्री विश्वास सांरग, प्राख्यांत फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी की मौजूदगी रहेगी.
ओपन कैंपस और बेस्ट साउंड क्वालिटी के साथ मूवी
इसमें वर्ल्ड की बेस्ट साउंड फैसिलिटी का दावा पर्यटन विभाग कर रहा है, साथ ही लार्ज स्क्रीन हाईटेक साउंड के साथ रेडियो फ्रिकवेंसी हेडफोन या स्पीकर इंस्टॉल किए जाएंगे, ताकि लोग बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ फिल्म का आनंद ले सकें. इसके लिए वेस्ट टेक्नॉलॉजी इंस्टॉल की जा रही है. पर्यटन अधिकारी विवेक ड्यूड ने बताया यहां पर्यटकों को खुले कैंपस मे मूवी के साथ टूरिज्म होटल लेकव्यू होटल से डिनर की व्यवस्था दी गई है. ये करीब 2 हफ्ते में आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगास, जहं बैठकर लोग फिल्म का आंनद ले सकेंगे.
कोरोना के दौरान सिनेमा हाउस के बंद होने के चलते आया आइडिया
विवेक ने बताया की ओपन थिएटर का कांसेप्ट तब आया जब कोविड-19 के दौरान लोग सिनेमा घरों में जाकर मूवी नहीं देख पा रहे थे और अभी भी कई सिनेमा घर बन्द पड़े हुए है. ऐसे मे टूरिज्म विभाग ने लोग के लिए खुले में बैठकर मूवी देखने की फैसिलिटी दी. इसका टिकट करीब 200 रूपए से शुरु होगा. ओपन ड्राइविंग थिएटर में लोग स्पेशल स्क्रीनिंग भी करा सकेंगे इसके लिए करीब 40 से 45 लोगों के ग्रुप के लिए शो संचालन हो सकेगा जिसकी बुकिंग अलग से करानी होगी. वहीं इसका टिकट एमपी टूरिज्म के एप पर बुक हो सकेगा.