ETV Bharat / state

यात्रियों की कमी के चलते रेलवे ने रद्द की 20 ट्रेनें - Bhopal News

यात्रियों की कमी के चलते सेंट्रल मध्य रेलवे और यहां से गुजरने वाली लगभग 10 ट्रेनों को निरस्त किया गया है. इन को निरस्त करने के पीछे सबसे बड़ा कारण यात्रियों का ना होना बताया जा रहा है.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 10:36 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी का प्रभाव अब चौतरफा नजर आने लगा है. पिछले सप्ताह यात्रियों की कमी के चलते देखने में आया कि काफी हवाई यात्रा को स्थगित करना पड़ा था, कमोवेश यही स्थिति अब रेलवे के सामने आ गई है, यात्रियों की कमी के चलते सेंट्रल मध्य रेलवे और यहां से गुजरने वाली लगभग 10 ट्रेनों को निरस्त किया गया है. इन को निरस्त करने के पीछे सबसे बड़ा कारण यात्रियों का ना होना बताया जा रहा है. सूत्रों की माने तो रेलवे को इन सवारी गाड़ियों के चलाने लिए पैसेंजर बुकिंग नहीं मिलने के कारण अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित करना पड़ा है.

Central Central Railway
सेंट्रल मध्य रेलवे

MP: 24 घंटे में 95 कोविड मरीजों की मौत, 12762 नये संक्रमित

यात्रियों की संख्या में कमी

गुरुवार दे दिन भोपाल मध्य रेलवे ने सूची जारी की है, जिसके अनुसार भोपाल से चलने वाली या भोपाल से गुजरने वाली कुल 20 ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए निरस्त किया गया है. क्योंकि इन ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों की संख्या में बिल्कुल कमी आ गई है. ऐसी परिस्थिति में रेलवे इन ट्रेनों को नहीं चलाना चाहता. कोरोना महामारी के चलते लोगों ने अनावश्यक रूप से सफर करने पर स्वयं से रोक लगा ली है. जिसके कारण इन ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं हो रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में रेलवे ने इनके परिचालन ना करने का निर्णय लिया है.

order copy
आदेश की कॉपी

ये हुई ट्रेन रद्द

इन ट्रेनों में सबसे ऊपर हबीबगंज जबलपुर और जबलपुर से हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस, जबलपुर से नागपुर जंक्शन व नागपुर जंक्शन से जबलपुर, जबलपुर से चंदा फोर्ट चंदा फोर्ट से जबलपुर, हबीबगंज से पुणे, पुणे से हबीबगंज, हबीबगंज से निजामुद्दीन, निजामुद्दीन से हबीबगंज, कोटा से मंदसौर ,मंदसौर से कोटा ,कोटा से हिसार, हिसार से कोटा, कोटा से हिसार, हिसार से कोटा दोनों ट्रेनें रद्द रहेंगी. कोटा से श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर से कोटा, झालावाड़ से श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर से झालावाड़ चलने वाली ट्रेन आगामी आदेश तक निरस्त रहेंगी.

भोपाल। कोरोना महामारी का प्रभाव अब चौतरफा नजर आने लगा है. पिछले सप्ताह यात्रियों की कमी के चलते देखने में आया कि काफी हवाई यात्रा को स्थगित करना पड़ा था, कमोवेश यही स्थिति अब रेलवे के सामने आ गई है, यात्रियों की कमी के चलते सेंट्रल मध्य रेलवे और यहां से गुजरने वाली लगभग 10 ट्रेनों को निरस्त किया गया है. इन को निरस्त करने के पीछे सबसे बड़ा कारण यात्रियों का ना होना बताया जा रहा है. सूत्रों की माने तो रेलवे को इन सवारी गाड़ियों के चलाने लिए पैसेंजर बुकिंग नहीं मिलने के कारण अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित करना पड़ा है.

Central Central Railway
सेंट्रल मध्य रेलवे

MP: 24 घंटे में 95 कोविड मरीजों की मौत, 12762 नये संक्रमित

यात्रियों की संख्या में कमी

गुरुवार दे दिन भोपाल मध्य रेलवे ने सूची जारी की है, जिसके अनुसार भोपाल से चलने वाली या भोपाल से गुजरने वाली कुल 20 ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए निरस्त किया गया है. क्योंकि इन ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों की संख्या में बिल्कुल कमी आ गई है. ऐसी परिस्थिति में रेलवे इन ट्रेनों को नहीं चलाना चाहता. कोरोना महामारी के चलते लोगों ने अनावश्यक रूप से सफर करने पर स्वयं से रोक लगा ली है. जिसके कारण इन ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं हो रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में रेलवे ने इनके परिचालन ना करने का निर्णय लिया है.

order copy
आदेश की कॉपी

ये हुई ट्रेन रद्द

इन ट्रेनों में सबसे ऊपर हबीबगंज जबलपुर और जबलपुर से हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस, जबलपुर से नागपुर जंक्शन व नागपुर जंक्शन से जबलपुर, जबलपुर से चंदा फोर्ट चंदा फोर्ट से जबलपुर, हबीबगंज से पुणे, पुणे से हबीबगंज, हबीबगंज से निजामुद्दीन, निजामुद्दीन से हबीबगंज, कोटा से मंदसौर ,मंदसौर से कोटा ,कोटा से हिसार, हिसार से कोटा, कोटा से हिसार, हिसार से कोटा दोनों ट्रेनें रद्द रहेंगी. कोटा से श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर से कोटा, झालावाड़ से श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर से झालावाड़ चलने वाली ट्रेन आगामी आदेश तक निरस्त रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.