भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर शहर के मंदिरों और चौक चौराहों पर भी उत्साह का माहौल दिखाई देने लगा है. मंगलवार से शुरू हुआ उत्सव का यह सिलसिला बुधवार रात तक इसी तरह से जारी रहेगा. शहर के कई मंदिरों को आकर्षक विद्युत साज सज्जा के माध्यम से सुसज्जित किया गया है. तो वहीं मंदिरों में भी देर रात तक सुंदरकांड और भजनों का दौर चलता रहा.
भोपाल के कई मंदिरों में इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह की तैयारियां की गई थी. जिसके तहत मंगलवार रात से ही लोगों के द्वारा पूजा अर्चना और भजन संध्या के आयोजन शुरू कर दिए गए हैं. कई मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ भी किए जा रहे हैं, तो कहीं भगवान राम के भजनों को गाया जा रहा है. यह सिलसिला बुधवार रात तक कुछ इसी तरह से जारी रहेगा.
वहीं शहर के न्यू मार्केट स्थित समता चौक पर पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के द्वारा 1001 दीप जलाकर राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का उत्सव मनाया गया है. इस दौरान वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटी, और मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को लेकर सभी को बधाइयां दी गई.
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि 500 वर्षों से जिस राम मंदिर के लिए लगातार संघर्ष किया जा रहा था. आखिरकार वह सपना अब पूरा होने जा रहा है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जा रही है.