ETV Bharat / state

3700 करोड़ का बैंक फ्रॉड! बिल्डर सिद्धपाल के घर-दफ्तर पर CBI का छापा - CBI raids action in Bhopal

सीबीआई (CBI) देशभर के करीब 11 राज्यों में छापेमार कार्रवाई कर रही है. जिसके तहत मध्यप्रदेश के भोपाल और निवाड़ी में छापेमार कार्रवाई की जा रही है.

concept image
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 12:39 AM IST

Updated : Mar 26, 2021, 8:58 AM IST

भोपाल। इन दिनों सेंट्रल गवर्नमेंट के निर्देश पर सीबीआई देशभर में फ्रॉड करने वाले लोगों पर छापा मार रही है. सीबीआई देश के करीब 11 राज्यों में छापेमार कार्रवाई कर रही है. इस बीच सीबीआई ने राजधानी भोपाल के हमीदिया रोड स्थित बिल्डर सिद्धपाल सिंह भदौरिया के ऑफिस और उनके घर और उनके पिता के घर निमाड़ी में छापे मारे हैं. बिल्डर सिद्धपाल सिंह भदौरिया के ऊपर 4 करोड़ रुपए का एनपीए होने का, इंडियन ओवरसीज बैंक से शिकायत मिली थी. जिसके बाद ये छापेमार कार्रवाई की गई है. वहीं लगभग देशभर में से 37 सौ करोड़ रुपए का अलग-अलग बैंक का फ्रॉड है.

भय्यूजी महाराज की मौत की हो CBI जांच: बेटी कुहू

भोपाल में सीबीआई की छापेमार कार्रवाई

11 राज्यों के 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आज देश भर में 100 से अधिक जगहों पर तलाशी भी है. जिसमें बैंक धोखाधड़ी के 30 से अधिक मामलों में से 37 सौ करोड़ रुपए से अधिक की राशि के मामले हैं. यह खोज भारत में विभिन्न राष्ट्रीय कृत बैंकों से प्राप्त शिकायतों पर जालसाजी को बुक करने के लिए स्पेशल ड्राइव का हिस्सा है. शिकायतकर्ता बैंकों में इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक, ऑफ इंडिया बैंक, ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, केनरा बैंक, इंडियन बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल है, उन्होंने देशभर में कस्बों में खोज की. जिनमें कानपुर, दिल्ली, गाजियाबाद, मथुरा, नोएडा, गुरुग्राम, चेन्नई, तिरुवरूर, वेल्लोर, तिरुपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद बेल्लारी, बड़ोदरा, कोलकाता, पश्चिम गोदावरी, सूरत, और मुंबई शामिल है. भोपाल, निमाड़ी, तिरुपति, विशाखापट्टनम, अहमदाबाद, राजकोट, करनाल, जयपुर और श्री गंगानगर जिले भी शामिल है.

खोज के दौरान विभिन्न दस्तावेज हुए सीबीआई को प्राप्त

बताया यह जा रहा है कि सीबीआई ने जांच के दौरान कई बैंकों की शिकायत पर जब छापेमारी और खोजबीन शुरू की तो कई तरह के जाली दस्तावेज भी बरामद किए हैं. जिनकी जांच की जाएगी और जो भी इसमें शामिल होगा उसे बाद में सीबीआई गिरफ्तार करेगी. भोपाल में तो सिद्धपाल बिल्डर के यहां से 4 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है. जिसमें सिद्धपाल बिल्डर के चीफ मैनेजर सतीश चंद्र अग्रवाल के यहां सीबीआई ने, बैंक से फ्रॉड करने को लेकर दफ्तर और घरों में छापामार कार्रवाई की है.

भोपाल। इन दिनों सेंट्रल गवर्नमेंट के निर्देश पर सीबीआई देशभर में फ्रॉड करने वाले लोगों पर छापा मार रही है. सीबीआई देश के करीब 11 राज्यों में छापेमार कार्रवाई कर रही है. इस बीच सीबीआई ने राजधानी भोपाल के हमीदिया रोड स्थित बिल्डर सिद्धपाल सिंह भदौरिया के ऑफिस और उनके घर और उनके पिता के घर निमाड़ी में छापे मारे हैं. बिल्डर सिद्धपाल सिंह भदौरिया के ऊपर 4 करोड़ रुपए का एनपीए होने का, इंडियन ओवरसीज बैंक से शिकायत मिली थी. जिसके बाद ये छापेमार कार्रवाई की गई है. वहीं लगभग देशभर में से 37 सौ करोड़ रुपए का अलग-अलग बैंक का फ्रॉड है.

भय्यूजी महाराज की मौत की हो CBI जांच: बेटी कुहू

भोपाल में सीबीआई की छापेमार कार्रवाई

11 राज्यों के 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आज देश भर में 100 से अधिक जगहों पर तलाशी भी है. जिसमें बैंक धोखाधड़ी के 30 से अधिक मामलों में से 37 सौ करोड़ रुपए से अधिक की राशि के मामले हैं. यह खोज भारत में विभिन्न राष्ट्रीय कृत बैंकों से प्राप्त शिकायतों पर जालसाजी को बुक करने के लिए स्पेशल ड्राइव का हिस्सा है. शिकायतकर्ता बैंकों में इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक, ऑफ इंडिया बैंक, ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, केनरा बैंक, इंडियन बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल है, उन्होंने देशभर में कस्बों में खोज की. जिनमें कानपुर, दिल्ली, गाजियाबाद, मथुरा, नोएडा, गुरुग्राम, चेन्नई, तिरुवरूर, वेल्लोर, तिरुपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद बेल्लारी, बड़ोदरा, कोलकाता, पश्चिम गोदावरी, सूरत, और मुंबई शामिल है. भोपाल, निमाड़ी, तिरुपति, विशाखापट्टनम, अहमदाबाद, राजकोट, करनाल, जयपुर और श्री गंगानगर जिले भी शामिल है.

खोज के दौरान विभिन्न दस्तावेज हुए सीबीआई को प्राप्त

बताया यह जा रहा है कि सीबीआई ने जांच के दौरान कई बैंकों की शिकायत पर जब छापेमारी और खोजबीन शुरू की तो कई तरह के जाली दस्तावेज भी बरामद किए हैं. जिनकी जांच की जाएगी और जो भी इसमें शामिल होगा उसे बाद में सीबीआई गिरफ्तार करेगी. भोपाल में तो सिद्धपाल बिल्डर के यहां से 4 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है. जिसमें सिद्धपाल बिल्डर के चीफ मैनेजर सतीश चंद्र अग्रवाल के यहां सीबीआई ने, बैंक से फ्रॉड करने को लेकर दफ्तर और घरों में छापामार कार्रवाई की है.

Last Updated : Mar 26, 2021, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.