भोपाल। लोन लेकर जो लोग वेयर हाउस बनाते हैं वे चाहते हैं कि उनके गोडाउन में अनाज लंबे समय तक भरा रहे ताकि किराया अधिक से अधिक मिल सके. उनके इसी लालच का फायदा उठाने के लिए भारतीय खाद्य निगम यानी एफसीआई के कर्मचारी उनसे रिश्वत मांगते हैं. ऐसे ही एक मामले में एफसीआई के दो कर्मचारी रंगे हाथों पकड़े गए. सीबीआई ने भारतीय खाद्य निगम, भोपाल के दोनों कर्मचारियों को 40 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है. दोनों ने गोदाम मालिक से लंबे समय तक अनाज रखने के एवज में एक लाख रुपए मांगे थे. इसी बातचीत के आधार पर दोनों कर्मचारी बुधवार को होशंगाबाद रोड स्थित शनि मंदिर के पास पहुंचे. उन्होंने व्यापारी को भी वहीं बुलाया था. व्यापारी ने इसकी सूचना पहले ही सीबीआई को दे दी थी और योजना बनाकर व्यापारी पैसे लेकर शनि मंदिर के पास पहुंचा. जैसे ही व्यापारी ने पैसे दिए, तो वहां पहले से बैठी सीबीआई टीम ने दबोच लिया. इन्हें पकड़ने के बाद अब उनके आवासीय व कार्यालय परिसरों की तलाशी ली जा रही है.
Also Read |
लंबे समय से कर रहे थे परेशान: मिली जानकारी के अनुसार रिश्वत लेते पकड़े गये कर्मचारियों की पहचान अभिषेक पारे, तकनीकी सहायक (ग्रेड-I) और गौरीशंकर मीणा, तकनीकी सहायक (ग्रेड-III) के रूप में हुई है. दोनों भारतीय खाद्य निगम के कर्मचारी हैं. जानकारी के अनुसार इनकी लंबे समय से शिकायतें थी कि यह एक व्यापारी से अनाज को लंबे समय तक रखने के बदले रोगियों की डिमांड करते हैं. जिस व्यापारी ने शिकायत की उससे एक लाख रुपए मांगे थे. बाद में बातचीत के बाद 40 हजार रुपए लेने पर कर्मचारी मान गए. जांच एजेंसी ने अपने स्तर पर पहले जांच कराई, जो सही पाई गई.