भोपाल। जीएसटी लागू होने से अब तक कानून में 937 संशोधन हो चुके हैं. कारोबार की प्रक्रिया कठिन होने को लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के बैनर तले प्रदेश के व्यापारी लामबंद हो गए हैं. व्यापारी आज बाजार बंद रखेंगे. हालांकि मेडिकल, चाय, नाश्ता और होटल खुली रहेंगी.
कैट सचिव विवेक साहू ने बताया जीएसटी की जटिलताओं के विरोध में व्यापारिक संस्थानों और उनके कर्मचारियों को सामान्य भूलों के कारण आपराधिक मानने और अनेक असंगत नियमों के कड़े विरोध में कैट संपूर्ण भारत बंद करेगा. व्यापारी संगठनों ने इस बंद को अपना समर्थन दिया है. कैट ने बाजार बंद को लेकर निर्णय लिया है कि इसमें आम जनता से जुड़े प्रतिष्ठान खुले रहेंगे, ताकि नागरिकों को परेशानियां न हो.
बंद को समर्थन देने के लिए बैठक में पहुंचे कई व्यापारी
बाजार को बंद कराने एवं बंद को सफल बनाने के लिए व्यापारियों की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा हुई, जिसमें किराना व्यापारी संघ, रेडीमेड कपड़ा व्यापारी संघ, वितरक संघ, ग्रेन मर्चेंट संघ, हार्डवेयर यूनियन, बर्तन व्यापारी संघ, फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफर वेलफेयर संघ, जनरल स्टोर, फर्नीचर फुटवियर, होटल संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे.