ETV Bharat / state

भोपाल में जमीन और कार के नाम पर धोखाधड़ी के मामले, केस दर्ज - Fraud cases

भोपाल के दो थाना क्षेत्रों से धोखाधड़ी के मामले सामने आए है, जिसमें एक मामले में कार के नाम पर धोखाधड़ी की गई वहीं दूसरे में फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर बेचे प्लाट के मामले में प्रकरण दर्ज हुए है.

Fraud
धोखाधड़ी
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 12:02 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें, कि प्रतिदिन लगभग दो से तीन धोखाधड़ी के मामले सामने आ ही जाते हैं. वहीं राजधानी भोपाल में गुरुवार को भी दो धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं. पहला मामला राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना का है तो दूसरा मामला राजधानी भोपाल के निशातपुरा का है. मिसरोद थाने में कार के नाम पर धोखाधड़ी की गई, तो निशातपुरा थाने में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी की गई है.

मिसरोद में कार दूसरी बताई और बेच दी दूसरी

मिसरोद थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन आरोपियों द्वारा कार दूसरी बताई गई थी और उसी मॉडल की पुरानी कार बेच दी गई. इस मामले का खुलासा जब हुआ तब पीड़ित द्वारा उसका इनवॉइस लिया गया तो उसे पता चला कि जो उसने कार ली है और जो उसने देखी थी है वह अलग-अलग है. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि इन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. अभी मामला विवेचना में है और यह आदतन अपराधी है. एक साल पूर्व भी यह लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं वह मामला भी अभी जांच में चल रहा है.

फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर बेचे प्लाट

निशातपुरा में फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम बनाकर प्लाट बेचने का मामला सामने आया है. बता दें कि इस मामले में एएसपी दिनेश कुमार कौशल ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए और सारे तथ्य सही पाते हुए तुरंत धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले में आरोपी ने फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के कागजात बनाकर अपने नाम पर अन्य लोगों को प्लाट भेज दिए थे. बाद में इस बात का खुलासा हुआ तो लोग पुलिस के पास पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है और उसकी संपत्ति भी खंगालने में जुटी है. पुलिस का कहना जहां उसकी अवैध संपत्ति मिलेगी उस पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया जाएगा.

भोपाल। राजधानी भोपाल में धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें, कि प्रतिदिन लगभग दो से तीन धोखाधड़ी के मामले सामने आ ही जाते हैं. वहीं राजधानी भोपाल में गुरुवार को भी दो धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं. पहला मामला राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना का है तो दूसरा मामला राजधानी भोपाल के निशातपुरा का है. मिसरोद थाने में कार के नाम पर धोखाधड़ी की गई, तो निशातपुरा थाने में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी की गई है.

मिसरोद में कार दूसरी बताई और बेच दी दूसरी

मिसरोद थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन आरोपियों द्वारा कार दूसरी बताई गई थी और उसी मॉडल की पुरानी कार बेच दी गई. इस मामले का खुलासा जब हुआ तब पीड़ित द्वारा उसका इनवॉइस लिया गया तो उसे पता चला कि जो उसने कार ली है और जो उसने देखी थी है वह अलग-अलग है. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि इन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. अभी मामला विवेचना में है और यह आदतन अपराधी है. एक साल पूर्व भी यह लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं वह मामला भी अभी जांच में चल रहा है.

फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर बेचे प्लाट

निशातपुरा में फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम बनाकर प्लाट बेचने का मामला सामने आया है. बता दें कि इस मामले में एएसपी दिनेश कुमार कौशल ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए और सारे तथ्य सही पाते हुए तुरंत धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले में आरोपी ने फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के कागजात बनाकर अपने नाम पर अन्य लोगों को प्लाट भेज दिए थे. बाद में इस बात का खुलासा हुआ तो लोग पुलिस के पास पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है और उसकी संपत्ति भी खंगालने में जुटी है. पुलिस का कहना जहां उसकी अवैध संपत्ति मिलेगी उस पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.