भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाने में बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक के खिलाफ रेप का केस दर्ज हुआ है. केस दर्ज कराने वाली 23 साल की युवती है. युवती ने आरोप लगाया है कि उप महाप्रबंधक लक्ष्मी नारायण पाटीदार ने उसके साथ कई बार रेप किया. युवती ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि उप महाप्रबंधक पाटीदार ने पहली बार युवती के साथ केरवा डैम की पहाड़ी, फिर सीहोर रोड महादेव पानी, भोजपुर, सीहोर, भीमबैठिका में उसके साथ रेप किया.
रेप का विरोध किया तो मंगलसूत्र पहना दिया : युवती का कहना है कि जब रेप का विरोध किया तो उसने मंगलसूत्र पहना दिया. एक दिन पहले युवती उप महाप्रबंधक के दफ्तर पहुंची, जहां युवती ने शादी का दबाव बनाया तो उसके साथ मारपीट की गई. मारपीट करने वालों में एक महिला और पुरुष एई शामिल हैं. युवती ने पुलिस को दिए बयानों में कहा है कि यह यह सिलसिला 15 अगस्त 2020 से शुरू हुआ. वह पहली मर्तबा बिजली चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए उप महाप्रबंधक के कार्यालय गई थी. उसने जहां बिजली चोरी की सूचना दी थी, उस जगह पर उप महाप्रबंधक पाटीदार ने छापा डलवाया.
पहलो दोस्ती हुई फिर किया शारीरिक शोषण : बिजली चोरी की शिकायत सही मिली थी. इसके बाद दोनों ने नंबर आदान-प्रदान कर लिए और व्हाट्सएप पर चैटिंग शुरू हो गई. व्हाट्सएप के जरिए धीरे-धीरे मेल-मुलाकात और फिर दोस्ती हो गई. इसके बाद उसने कई बार मुझसे शारीरिक संबंध बनाए. जब मैंने शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया और उसके साथ मारपीट कर दी. इसके बाद युवती अशोका गार्डन थाने पहुंची, जहां पुलिस ने युवती की शिकायत पर उप महाप्रबंधक लक्ष्मीनारायण पाटीदार पर रेप और महिला एई के साथ पुरुष एई के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई. फिलहाल उप महाप्रबंधक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सूत्रों की मानी जाए तो उप महाप्रबंधक शनिवार को जबलपुर बिजली विभाग की बैठक में शामिल होने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तारी के कोई प्रयास नहीं किए.
(Case of rape was registered against DGM) (Girl protested of rape he wore mangalsutra)