भोपाल। राजधानी में अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 24 घंटे में तीन नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एक तरफ भोपाल पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिये नई-नई मुहिम चला रही है. वहीं दूसरी तरफ महिला अपराध में लगातार बढ़ रहे हैं. घर से लेकर स्कूल कोचिंग जैसी सुरक्षित जगहों पर भी महिलाएं और नाबालिग बच्चियां अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
तीन क्षेत्रों में हुई छेड़छाड़ की घटना
1. निशातपुरा थाने के सब्जी मंडी क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया. पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
2. दूसरा मामला हनुमानगंज थाने के सिंधी कॉलोनी का है. जहां युवक ने लड़की से अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
3. वहीं तीसरी घटना कोहेफिजा थाना के शहीद नगर क्षेत्र से है. जहां आरोपी लड़की को बहला फुसला कर गाड़ी पर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की. पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.