ETV Bharat / state

भोपाल: स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले पर प्रदर्शन करने वाले अतिथि शिक्षकों पर मामला दर्ज - Thana Incharge TT Nagar Bhopal

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के सरकारी आवास पर बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन करने वाले अतिथि शिक्षकों के खिलाफ टीटी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया.

bhopal
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 10:20 AM IST

Updated : Jun 29, 2019, 10:42 AM IST

भोपाल| मध्यप्रदेश में नवीन शिक्षण सत्र में भर्ती प्रक्रिया और नियमों से नाराज अतिथि शिक्षकों की परेशानी अब और ज्यादा बढ़ सकती है. दरअसल टीटी नगर पुलिस ने उन अतिथि शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के निवास पर गैर कानूनी तरीके से धरना प्रदर्शन किया था.

मंत्री प्रभु राम चौधरी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले अतिथि शिक्षकों पर मामला दर्ज

भोपाल स्थित स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले के बाहर 2 दिन पहले नाराज अतिथि शिक्षकों ने करीब 3 घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया था. अतिथि शिक्षक, मंत्री के खिलाफ इसलिए प्रदर्शन कर रहे थे, क्योंकि नए शिक्षण सत्र में भर्ती प्रक्रिया में सभी शिक्षकों को 12 घंटे लगातार काम करना है, साथ ही रविवार को भी शिक्षकों को काउंसिलिंग के समय ड्यूटी पर रहने का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है.

शिक्षकों पर मामला दर्ज होने पर टीटी नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र चौहान ने कहा कि 2 दिन पहले अतिथि शिक्षकों द्वारा स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी के सरकारी निवास पर धरना प्रदर्शन किया गया था. शिक्षकों ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली थी. जिसके बाद सरकारी बंगले पर काम करने वाले कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर अतिथि शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

भोपाल| मध्यप्रदेश में नवीन शिक्षण सत्र में भर्ती प्रक्रिया और नियमों से नाराज अतिथि शिक्षकों की परेशानी अब और ज्यादा बढ़ सकती है. दरअसल टीटी नगर पुलिस ने उन अतिथि शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के निवास पर गैर कानूनी तरीके से धरना प्रदर्शन किया था.

मंत्री प्रभु राम चौधरी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले अतिथि शिक्षकों पर मामला दर्ज

भोपाल स्थित स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले के बाहर 2 दिन पहले नाराज अतिथि शिक्षकों ने करीब 3 घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया था. अतिथि शिक्षक, मंत्री के खिलाफ इसलिए प्रदर्शन कर रहे थे, क्योंकि नए शिक्षण सत्र में भर्ती प्रक्रिया में सभी शिक्षकों को 12 घंटे लगातार काम करना है, साथ ही रविवार को भी शिक्षकों को काउंसिलिंग के समय ड्यूटी पर रहने का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है.

शिक्षकों पर मामला दर्ज होने पर टीटी नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र चौहान ने कहा कि 2 दिन पहले अतिथि शिक्षकों द्वारा स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी के सरकारी निवास पर धरना प्रदर्शन किया गया था. शिक्षकों ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली थी. जिसके बाद सरकारी बंगले पर काम करने वाले कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर अतिथि शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Intro:शिक्षा मंत्री के बंगले पर प्रदर्शन करने के चलते अतिथि शिक्षकों पर हुआ मामला दर्ज


भोपाल | मध्यप्रदेश में नवीन शिक्षण सत्र में भर्ती प्रक्रिया एवं नियमों से नाराज अतिथि शिक्षकों की परेशानी अब और ज्यादा बढ़ सकती हैं . दरअसल टीटी नगर पुलिस ने इन अतिथि शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है . पुलिस का कहना है कि अतिथि शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी के निवास पर गैर कानूनी ढंग से धरना प्रदर्शन किया . बंगले में मौजूद कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है .


Body:दरअसल 2 दिन पहले प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी के सरकारी निवास पर प्रदेश में नवीन शिक्षण सत्र में भर्ती प्रक्रिया एवं नियमों से नाराज अतिथि शिक्षकों ने करीब 3 घंटे तक प्रदर्शन किया था इस दौरान यह सभी अतिथि शिक्षक मंत्री के बंगले पर ही डेरा जमाए हुए थे इसमें कई महिलाएं अतिथि शिक्षक भी शामिल थी .


अतिथि शिक्षक मांग कर रहे थे कि सरकार को नए शैक्षणिक सत्र में नियुक्ति में पुराने अतिथि शिक्षकों को वरीयता देना चाहिए. साथ ही अनुभव के आधार पर मेरिट बनाना चाहिए. लेकिन इस बार नंबरों के आधार पर मेरिट बनाई जा रही है . कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने वचन पत्र में अतिथि शिक्षकों को नियमित किए जाने का वादा किया था . लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है . जिसकी वजह से वह मंत्री के बंगले पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए हैं .


Conclusion:टीटी नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि 2 दिन पहले अतिथि शिक्षकों के द्वारा मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी के सरकारी निवास पर धरना प्रदर्शन किया गया था . जबकि इसकी अनुमति नहीं ली गई थी. साथ ही सरकारी बंगले में काम करने वाले कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर अतिथि शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है .

उन्होंने बताया कि 30 से 40 अतिथि शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है . जिसमें 7 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है . इस मामले में देर रात धारा 341, 34 भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज किया गया है . फिलहाल इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हो पाई है . लेकिन जल्द गिरफ्तारी की जाएगी .
Last Updated : Jun 29, 2019, 10:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.