ETV Bharat / state

9 माह की बच्ची को पानी में फेंकने का मामला, मां और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज - A mother threw her daughter in a pond

भोपाल के बड़े तालाब में मिली 9 महीने की मासूम का रविवार को पोस्टमार्टम हुआ. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मां और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. आरोपी महिला का एक वीडियो भी पुलिस को मिला है. जिसमें महिला बड़े तालाब के पास नजर आ रही है.

Throw a 9-month-old girl in water
9 माह की बच्ची को पानी में फेंका
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 3:11 PM IST

भोपाल। शहर के बड़े तालाब में 3 दिन पहले मिली 9 महीने की मासूम की लाश का रविवार को पोस्टमार्टम हुआ. जिसके बाद बच्ची के शव को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया गया है. पीएम रिपोर्ट में पता चला है कि मासूम को जीवित अवस्था में ही तालाब में फेंकी गई थी. इसी आधार पर बच्ची की मां और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया. पुलिस सरगर्मी से बच्ची की मां और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है.

आरोपी महिला का वीडियो आया सामने

पुलिस ने उस वीडियो भी जारी किया है जिसमें बच्ची की मां उसे फेंकने के बाद बड़े तालाब के ऊपर बने वीआईपी रोड पर खड़ी हुई थी. इस वीडियो को वहां मौजूद गोताखोर के द्वारा बनाया गया था. उस समय गोताखोर को इस बात की आशंका हुई थी, कि यह महिला स्वयं आत्महत्या करने के इरादे से वहां पर खड़ी हुई है. हालांकि इस वीडियो में बच्ची की मां रोती हुई भी दिखाई दे रही है. और बार-बार तालाब की तरफ देख रही है, गोताखोर के द्वारा जब उससे वहां खड़े रहने को लेकर प्रश्न किया गया तो उसने पति से झगड़ा होने की बात बताई. लेकिन इस दौरान उसने अपने पति का नाम शिवम बताया था. जबकि असल में उसके पति का नाम जितेंद्र चौरसिया है.

कलयुगी मां का वीडियो

ये भी पढ़ें: कलयुगी मां ने प्रेमी संग 9 माह की बच्ची को पानी में फेंका, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

दोनों आरोपियों की होगी जल्द गिरफ्तारी-पुलिस

तिलैया थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह का कहना है कि बच्ची की मां और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस वीआईपी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है, क्योंकि युवक शिवम बच्ची की मां को लेने के लिए मोटरसाइकिल से आया था, पुलिस को उम्मीद है कि मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

भोपाल। शहर के बड़े तालाब में 3 दिन पहले मिली 9 महीने की मासूम की लाश का रविवार को पोस्टमार्टम हुआ. जिसके बाद बच्ची के शव को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया गया है. पीएम रिपोर्ट में पता चला है कि मासूम को जीवित अवस्था में ही तालाब में फेंकी गई थी. इसी आधार पर बच्ची की मां और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया. पुलिस सरगर्मी से बच्ची की मां और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है.

आरोपी महिला का वीडियो आया सामने

पुलिस ने उस वीडियो भी जारी किया है जिसमें बच्ची की मां उसे फेंकने के बाद बड़े तालाब के ऊपर बने वीआईपी रोड पर खड़ी हुई थी. इस वीडियो को वहां मौजूद गोताखोर के द्वारा बनाया गया था. उस समय गोताखोर को इस बात की आशंका हुई थी, कि यह महिला स्वयं आत्महत्या करने के इरादे से वहां पर खड़ी हुई है. हालांकि इस वीडियो में बच्ची की मां रोती हुई भी दिखाई दे रही है. और बार-बार तालाब की तरफ देख रही है, गोताखोर के द्वारा जब उससे वहां खड़े रहने को लेकर प्रश्न किया गया तो उसने पति से झगड़ा होने की बात बताई. लेकिन इस दौरान उसने अपने पति का नाम शिवम बताया था. जबकि असल में उसके पति का नाम जितेंद्र चौरसिया है.

कलयुगी मां का वीडियो

ये भी पढ़ें: कलयुगी मां ने प्रेमी संग 9 माह की बच्ची को पानी में फेंका, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

दोनों आरोपियों की होगी जल्द गिरफ्तारी-पुलिस

तिलैया थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह का कहना है कि बच्ची की मां और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस वीआईपी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है, क्योंकि युवक शिवम बच्ची की मां को लेने के लिए मोटरसाइकिल से आया था, पुलिस को उम्मीद है कि मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.