भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी संगठन ने चुनाव में बीजेपी के मंडल अध्यक्षों के लिए तय उम्र सीमा बढ़ा दी है. पहले जहां उम्र 35 साल तय की गई थी. वहीं अब विवादों के चलते और उम्मीदवार ना मिलने पर 40 साल तक की छूट दे दी गई है.
पार्टी चाहती है कि हर मंडल में युवा नेता ही कमान संभाले, लेकिन लंबे समय से पार्टी उम्मीदवार तय नहीं कर पा रही है. जिस वजह से पार्टी पर दबाव बनता जा रहा है. इन्हीं कारणों से तय उम्र सीमा में छूट दे दी गई है. बीजेपी चुनाव प्रभारी हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि कई जगहों पर दावेदारों ने उम्र को लेकर आपत्तियां दर्ज कराई हैं. जिस वजह से उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं.
बढ़ते विवाद को देख प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक
जिस तरीके से विवाद बढ़ता जा रहा था, उसे देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद संगठन मंत्री सुहास भगत और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ मोर्चा संभालते हुए प्रदेश मुख्यालय में बैठक आयोजित की.
200 से ज्यादा मंडल अध्यक्ष होल्ड पर
बीजेपी चुनाव प्रभारी हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि 900 मंडल अध्यक्षों की सूची पहले आएगी. वहीं 200 से ज्यादा मंडल अध्यक्षों की सूची चल रहे विवाद के शांत होने के बाद आएगी.