भोपाल। राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के आईसीसी में बने कोविड कंट्रोल रूम का कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने वीडियो कॉल के जरिए कोरोना संक्रमित मरीजों से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
साथ ही मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं के बारे में भी सवाल किए. कैबिनेट मंत्री ने कोरोना मरीजों से अपने परिजनों और दोस्तों को हर सावधानी बरतने की अपील की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
मंत्री विश्वास सारंग ने कोविड कॉल सेंटर की कार्यशैली को समझा. वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कुछ दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई, कलेक्टर अविनाश और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
बता दें कि इस कंट्रोल रूम से राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस से संबंधित जितनी भी गतिविधियां चल रही हैं, उनकी निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही होम आइसोलेट मरीजों से संपर्क स्थापित किया जाता है.