भोपाल। राजधानी के वन विहार नेशनल पार्क में एक बार फिर से तितली पार्क की पुनः स्थापना की जा रही है. यह पार्क सबसे पहले साल 2009 में खोला गया था पर जल्द ही इसे बंद कर दिया गया. एक बार फिर वन विहार ने फिर से इसे शुरू करने की योजना बनाई है और मार्च तक इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए वन विहार की मुख्य संचालक कमलिका मोहंता ने बताया कि पुराने स्ट्रैक्चर को हम सुधार रहे है, जो टूट गए है उन्हें दुबारा बनाया जा रहा है. इसके साथ ही नेक्टर पौधों, शेल्टर पौधों को हम लगा रहे है ताकि खुशबुओं से आकर्षित होकर तितलियां यहां आए. इस पूरे काम को पूरा होने में मार्च तक का समय लगेगा, जिसके बाद इसे पर्यटकों के लिए खोला जाएगा.
स्नेक पार्क के सामने बने इस पार्क में अभी डोम बनाया गया है. इसके साथ ही गेंदे, सूरजमुखी,सौंफ, और खुशबू वाले अन्य पौधे भी यहां पर लगाए जाएंगे. साथ ही फेंसिंग बनाई जाएगी ताकि शाकाहारी जानवर हरी घास, और पौधे ना खाएं. बता दें कि वन विहार में साल 2007-08 में हुए एक सर्वे के मुताबिक यहां तितलियों की 24 प्रजातियां पाई गयी थीं, जिसके बाद 2009 में बटरफ्लाई पार्क बनाया था. हालांकि यह करीब 1 साल बाद ही बंद कर दिया गया.