भोपाल। कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए राज्य शासन ने गुजरात को छोड़ चार राज्यों से मध्य प्रदेश के बीच चलने वाली बस परिवहन सेवा पर रोक लगा दी हैं. यह रोक सात मई से बढ़ाकर 15 मई कर दी गई हैं. परिवहन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
बस सेवा पर रोक
प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया हैं. इसको देखते हुए मध्य प्रदेश से राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच चलने वाली बस परिवहन सेवा को 15 मई तक के लिए रोक दिया गया हैं. पहले यह रोक सात मई तक के लिए लगाई गई थी.
MP-CG Bus stop: 15 अप्रैल तक नहीं चलेगी बस सेवा, बढ़ते केसेस को लेकर लिया निर्णय
दरअसल मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए बस परिवहन सेवा को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया हैं.