भोपाल। मोदी सरकार के आखिरी पूर्ण बजट से मध्यप्रदेश को भी खासी उम्मीदें हैं. मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के मुताबिक केन्द्र का यह बजट बहुत अच्छा रहने की उम्मीद जताई है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह बजट मध्यप्रदेश के लिहाज से भी बहुत बेहतर होगा. उनके मुताबिक यह बजट जन उपयोगी होगा. सरकार सभी वर्गाों का ध्यान रख ही रही है. इसमें कोई शंका नहीं है कि आने वाले बजट में किसी तरह की कोई कमी रहेगी. यह बजट मध्यप्रदेश के लिहाज से भी अच्छा होगा. उधर मध्यप्रदेश सरकार ने भी प्रदेश के बजट के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे हैं.
Union Budget 2023: एमपी को इस बजट से सर्वाधिक उम्मीदें, रुकी हैं कईं योजनाएं
प्रदेश को बजट में कुछ खास की उम्मीद: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट होगा. एक साल बाद 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं. इसके पहले केन्द्र सरकार सिर्फ 2024 में अंतरिम बजट ही पेश कर सकेगी. इसको देखते हुए केन्द्र का बजट लोक लुभावन होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसी तरह मध्यप्रदेश में भी इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. मध्यप्रदेश सरकार को उम्मीद है कि केन्द्र का बजट मध्यप्रदेश के लिए भी उम्मीद भरा हो सकता है. इसको लेकर जब प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से सवाल किया तो उनका कहना था कि केन्द्र के बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा. बजट जनउपयोगी होगा.
Budget 2023: जानिए आम बजट से डॉक्टरों की क्या है मांग, दी ये राय
प्रदेश में मांगे जा रहे लोगों से सुझाव: उधर मध्यप्रदेश में भी बजट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. प्रदेश का बजट अगले माह 1 मार्च को पेश होगा. बजट को लेकर वित्त विभाग द्वारा अलग-अलग वर्ग के विशेषज्ञों से चर्चा की जा रही है. राज्य सरकार द्वारा बजट को लेकर आम लोगों से भी सुझाव मांगे जा रहे हैं. आम लोगों से सरकार की वेबसाइट पर सुझाव भेजने की अपील की गई है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के मुताबिक लोगों के सुझावों को देखा जा रहा है. जो भी सुझाव बेहतर होंगे, उन्हें बजट में शामिल किया जाएगा.