भोपाल। कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे बसपा विधायक संजीव कुशवाहा ने बगावती तेवर दिखाए हैं. बुलावा आने के बाद भी वे विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे, जबकि बसपा की दूसरी विधायक रामबाई बैठक में शामिल हुई थीं.
ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान संजीव कुशवाहा की नाराजगी साफ दिखाई दी, हालांकि उन्होंने कहा कि वे कमलनाथ सरकार से नहीं, लेकिन कुछ मंत्रियों के व्यवहार से जरूर नाराज हैं. इस बात को वे सही समय और सही जगह पर रखेंगे. मीटिंग में शामिल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी काम के चलते वे विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंच सके.
बसपा विधायक संजीव कुशवाहा ने कमलनाथ सरकार को लेकर कहा कि एक गाड़ी में कई कलपुर्जे रहते हैं. इनमें से कुछ ठीक रहते हैं और कुछ गड़बड़. गड़बड़ कलपुर्जों को टाइट करने की जरूरत है.
मंत्रियों के व्यवहार से खफा संजीव कुशवाहा ने सीएम कमलनाथ से इस संबंध में बाचतीच करने की बात भी कही है. गोवा और कर्नाटक जैसी स्थिति मध्यप्रदेश में होने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया है. उन्होंने दावा कि वे कमलनाथ सरकार के साथ हैं और सरकार 5 साल पूरे करेगी.