भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस में जैसे ही नए नाम की सुगबुगाहट तेज होती है. कांग्रेस के कई नेता इस पद के लिए अपनी-अपनी दावेदारी करने लगते हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बिसाहूलाल साहू ने भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश की है. जिस पर प्रदेश के वाणिज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस में इस पद के लिए अनुभवी नेताओं की कमी नहीं है फैसला हाईकमान को ही लेना है.
बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में बहुत से अनुभवी नेता हैं. जो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाल सकते हैं. अगर पार्टी का कोई नेता दावेदारी करता है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है. लेकिन इस तरह के फैसले कांग्रेस हाई कमान लेता है. हाई कमान जो भी फैसला सुनाता है जिसे भी पद देता है उसका सभी फैसला करेंगे.
बता दे कि कांग्रेस में लगातार कई नेता प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में बने हुए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय सिंह से लेकर कांग्रेस के कई मंत्रियों के नाम भी इस पद के लिए सामने आए हैं. जबकि कांग्रेस के कई अन्य नेता भी इस पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं.