ETV Bharat / state

जमीनी स्तर पर कैसे मजबूत होगी कांग्रेस? 3 महीने में भी नहीं बन पाई बूथ कमेटियां - भोपाल न्यूज

मध्य प्रदेश में कांग्रेस बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दावे कर रही है लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी प्रदेश में बूथ कमेटियां गठित नहीं की जा सकी है.

जमीनी स्तर पर कैसे मजबूत होगी कांग्रेस?
जमीनी स्तर पर कैसे मजबूत होगी कांग्रेस?
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 9:41 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और संगठन का ढांचा विस्तार करने को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार कोशिशों का दौर चल रहा है. लेकिन हालात यह है कि पीसीसी चीफ के निर्देश के बाद 3 महीने बीत जाने को है और अभी तक बूथ कमेटियां गठित नहीं की जा सकी है. युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस पर काफी नाराजगी जाहिर की गई थी.

जल्द बनेगी बूथ कमेटियां

कांग्रेस की बैठक में बूथ कमेटियों में नियुक्तियों को लेकर पदाधिकारियों ने नियुक्ति का अधिकार जिला अध्यक्ष को देने की मांग कर डाली थी. कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ लगातार मध्यप्रदेश में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के साथ ही युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवा दल को भी सक्रिय किया जा रहा है. प्रदेश में बूथ स्तर पर कमेटियां गठित करने की जिम्मेदारी पीसीसी चीफ ने 29 मई को हुई बैठक में युवा कांग्रेस को सौंपी गई थी. हाल ही में युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पता चला कि प्रदेश भर में मात्र 3 जिलों भोपाल, गुना और अशोक नगर में ही बूथ कमेटियां बनाई जा सकी हैं.

सौपेंगे पीसीसी चीफ को रिपोर्ट

जल्द बनेगी बूथ कमेटियां

बूथ कमेटियां नहीं बन पाने को लेकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कमेटियों में नियुक्ति के अधिकार जिला अध्यक्ष को दिए जाने की मांग की थी. पदाधिकारियों का कहना था कि "इन कमेटियों में नियुक्ति के लिए पत्र आने में काफी समय लग रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज का कहना है कि प्रदेश में आधे क्षेत्र में बूथ कमेटियां बन चुकी हैं. कोविड और बाढ़ के हालात के चलते बूथ कमेटी या नहीं बन पाई थी. जनता और कार्यकर्ता में कांग्रेस को लेकर उत्साह है. जो भी बूथ कमेटियां बची हैं वह जल्द ही बन जाएंगी."

अपने वतन लौटा प्रह्लाद: 23 साल से पाकिस्तानी जेल में था बंद, जानिए प्रह्लाद को घर आने में क्यों लगे 23 साल

सौपेंगे पीसीसी चीफ को रिपोर्ट

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि वार्ड स्तर पर अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है और उन्हें जिम्मेदारी दे दी गई है. सरकार की विफलताओं और कमलनाथ सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने का काम युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं. त्रिपाठी ने कहा कि हम जल्द ही बूथ कमेटियों को बनाकर इसकी पूरी रिपोर्ट पीसीसी चीफ कमलनाथ को सौंपेंगे.

आयोजित किए जाएंगे ट्रेनिंग कैंप

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस को मजबूत करने के लिए संगठन के ब्लॉक एवं जिला स्तर पर ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित किए जाने की योजना है. इसके साथ ही प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी युवा कांग्रेस को आगामी दिनों में प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में आमजन की हक की लड़ाई लड़ने की जिम्मेदारी दी गई है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और संगठन का ढांचा विस्तार करने को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार कोशिशों का दौर चल रहा है. लेकिन हालात यह है कि पीसीसी चीफ के निर्देश के बाद 3 महीने बीत जाने को है और अभी तक बूथ कमेटियां गठित नहीं की जा सकी है. युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस पर काफी नाराजगी जाहिर की गई थी.

जल्द बनेगी बूथ कमेटियां

कांग्रेस की बैठक में बूथ कमेटियों में नियुक्तियों को लेकर पदाधिकारियों ने नियुक्ति का अधिकार जिला अध्यक्ष को देने की मांग कर डाली थी. कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ लगातार मध्यप्रदेश में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के साथ ही युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवा दल को भी सक्रिय किया जा रहा है. प्रदेश में बूथ स्तर पर कमेटियां गठित करने की जिम्मेदारी पीसीसी चीफ ने 29 मई को हुई बैठक में युवा कांग्रेस को सौंपी गई थी. हाल ही में युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पता चला कि प्रदेश भर में मात्र 3 जिलों भोपाल, गुना और अशोक नगर में ही बूथ कमेटियां बनाई जा सकी हैं.

सौपेंगे पीसीसी चीफ को रिपोर्ट

जल्द बनेगी बूथ कमेटियां

बूथ कमेटियां नहीं बन पाने को लेकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कमेटियों में नियुक्ति के अधिकार जिला अध्यक्ष को दिए जाने की मांग की थी. पदाधिकारियों का कहना था कि "इन कमेटियों में नियुक्ति के लिए पत्र आने में काफी समय लग रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज का कहना है कि प्रदेश में आधे क्षेत्र में बूथ कमेटियां बन चुकी हैं. कोविड और बाढ़ के हालात के चलते बूथ कमेटी या नहीं बन पाई थी. जनता और कार्यकर्ता में कांग्रेस को लेकर उत्साह है. जो भी बूथ कमेटियां बची हैं वह जल्द ही बन जाएंगी."

अपने वतन लौटा प्रह्लाद: 23 साल से पाकिस्तानी जेल में था बंद, जानिए प्रह्लाद को घर आने में क्यों लगे 23 साल

सौपेंगे पीसीसी चीफ को रिपोर्ट

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि वार्ड स्तर पर अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है और उन्हें जिम्मेदारी दे दी गई है. सरकार की विफलताओं और कमलनाथ सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने का काम युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं. त्रिपाठी ने कहा कि हम जल्द ही बूथ कमेटियों को बनाकर इसकी पूरी रिपोर्ट पीसीसी चीफ कमलनाथ को सौंपेंगे.

आयोजित किए जाएंगे ट्रेनिंग कैंप

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस को मजबूत करने के लिए संगठन के ब्लॉक एवं जिला स्तर पर ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित किए जाने की योजना है. इसके साथ ही प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी युवा कांग्रेस को आगामी दिनों में प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में आमजन की हक की लड़ाई लड़ने की जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.