भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर को राज्य स्तरीय नोवल कोरोना वायरस के उपचार संस्थान के रूप में चिन्हित किया गया है. इस अस्पताल में अब केवल कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का ही उपचार किया जाएगा. ये आदेश स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए आज ही दिया है.
कोरोना वायरस के उपचार के लिए पहले ही बीएमएचआरसी में व्यवस्थाएं की गयी थी पर अब यहां केवल कोरोना वायरस के मरीजों का ही इलाज़ किया जाएगा. बता दें कि बीएमएचआरसी केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है. इसे भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के उपचार के लिए बनाया गया था. यह एक सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य सेवाओं वाला संस्थान है जहां काफी सारी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है. साथ ही ये शहर से दूर कम आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया.