भोपाल। लॉकडाउन और कोरोना वायरस के चलते राजधानी भोपाल के अस्पताल और ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी होने लगी है. रोजाना की तुलना में बहुत कम लोग ही ब्लड बैंक आकर ब्लड डोनेशन कर पा रहे हैं, जिसके चलते जरूरतमंदों को समय पर खून मिलने में परेशानी हो रही है.
ब्लड बैंक ऑफिसर ने कहा कि कुछ संस्थाओं से भी बात की इसके साथ ही गांधी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर और स्टाफ भी आगे आए और रक्तदान किया. अभी हमीदिया अस्पताल के ब्लड बैंक में 180 यूनिट ब्लड उपलब्ध है, जो इमरजेंसी में जरूरतमंदों को दिया जा रहा है. बैंक में ब्लड की कमी ना हो इसके लिए रक्तदाता को पिक एंड ड्रॉप की सर्विस दी है, ताकि वह घर से आकर आसानी से रक्तदान कर सके.
वहीं सामाजिक संस्था यूथ ब्रिगेड जो कि ब्लड उपलब्ध कराने में मरीजों की मदद करती हैं, उसकी सदस्य आसमा खान ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण शहर के निजी और सरकारी दोनों ही जगहों पर ब्लड बैंकों में खून के स्टॉक की कमी देखने को मिल रही है. लिहाजा इतनी गंभीर स्थिति में ये देखना पड़ रहा है कि किन मरीजों को ब्लड की ज्यादा जरूरत है, और किन्हें कम, उस हिसाब से मरीजों को ब्लड दिया जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस के खतरे के कारण भी रक्तदाता इस समय आगे आने से हिचकिचा रहे हैं.