भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला आज भोपाल के कोर्ट में पेश हो सकते हैं. एमसीयू की 3 सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट पर ईओडब्ल्यू ने बीके कुठियाला समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, इसके बाद से ही वे फरार चल रहे हैं.
पूर्व कुलपति बीके कुठियाला पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में आर्थिक अनियमितताओं और भर्तियों में घोटाले का आरोप है. कुठियाला एक दर्जन से अधिक चिट्ठियां ईओडब्ल्यू को भेज चुके हैं, हालांकि वे अब तक EOW के सामने पेश नहीं हुए.
ईओडब्ल्यू ने बीके कुठियाला को फरार घोषित करने के लिए फरारी पंचनामा कोर्ट में पेश किया था. जिस पर 15 जुलाई को सुनवाई होनी थी. इसी बीच कुठियाला के वकील ने आपत्ति आवेदन के जरिए कोर्ट को बताया था कि कुठियाला 18 जुलाई के बाद कोर्ट में खुद पेश हो जाएंगे. जिसके बाद ईओडब्ल्यू की याचिका पर 22 जुलाई को सुनवाई होगी.