भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब युवा मोर्चा ने भी तैयारी शुरू कर दी है और इसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मिशन@24 की भी शुरूआत कर दी है. मिशन के शुरूआत के लिए भोपाल में बुधवार को युवा मोर्चा के सभी जिला अध्यक्षों और महा मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने सभी को संबोधित कर बीजेपी युवा मोर्चा के मिशन के बारे में बताया.
बता दें बीजेपी आगामी उपचुनाव में भी कमलनाथ के चीन कनेक्शन को लेकर प्रचार-प्रसार करेगी और कमलनाथ को चीन का गद्दार बताकर जनता के बीच जाएगी. अब देखना यह होगा, बीजेपी की इस नारे से उसके वोट बैंक पर क्या असर पड़ता है.