भोपाल। मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाली विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली की शुरुआत हो चुकी है और ज्योतिरादित्य सिंधिया इन विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित कर रहे हैं. सिंधिया ने सबसे पहले मुंगावली के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है.
बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअल रैली के माध्यम से अलग विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. 6 जुलाई को सिंधिया ने मुंगावली विधानसभा और बमोरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो वहीं 7 जुलाई को अशोकनगर और करेरा विधानसभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे. इस वर्चुअल रैली के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल से बैठकर मुंगावली में मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव और और अन्य कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है.
इससे पहले रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया था और बीजेपी इन्हीं वर्चुअल रैली के माध्यम से इन 24 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगी, गौरतलब है कि एमपी उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है.
बीजेपी की वर्चुअल रैली जारी, सिंधिया ने मुंगावली के कार्यकर्ताओं को किया संबोधित - विधानसभा उपचुनाव 2020
ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाली विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली की शुरुआत हो चुकी है, इसी क्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया है.
भोपाल। मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाली विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली की शुरुआत हो चुकी है और ज्योतिरादित्य सिंधिया इन विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित कर रहे हैं. सिंधिया ने सबसे पहले मुंगावली के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है.
बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअल रैली के माध्यम से अलग विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. 6 जुलाई को सिंधिया ने मुंगावली विधानसभा और बमोरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो वहीं 7 जुलाई को अशोकनगर और करेरा विधानसभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे. इस वर्चुअल रैली के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल से बैठकर मुंगावली में मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव और और अन्य कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है.
इससे पहले रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया था और बीजेपी इन्हीं वर्चुअल रैली के माध्यम से इन 24 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगी, गौरतलब है कि एमपी उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है.