भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी युवा मोर्चा सरकार के खिलाफ युवा आक्रोश आंदोलन करने जा रहा है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को शामिल करने के लिए अलग-अलग चरणों में अभियान चलाया जाएगा. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे का कहना है कि राज्य सरकार ने जो युवाओं से वादे किए थे वे अब तक नहीं निभाए हैं, इसलिए अब युवा मोर्चा सरकार के खिलाफ आक्रोश आंदोलन करेगा.
बीजेपी युवा मोर्चा 19 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रदर्शन करने की तैयारी में है. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने बताया कि ये आक्रोश आंदोलन अलग-अलग चरणों में किया जाएगा, जिसमें 4 दिसंबर को संभाग की बैठक होगी, 6 को जिला, 8 और 9 दिसंबर को मंडल बैठक 10 से 18 दिसंबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाकर 19 दिसंबर को जिला स्तरीय आक्रोश आंदोलन किया जाएगा.
बीजेपी युवा मोर्चा अभिलाष पांडे का आरोप है कि प्रदेश में सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है. साथ ही छात्र-छात्राओं के से जो वादे किए थे वे अब तक पूरे नहीं हुए हैं, ना ही उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म मिली है और ना ही लैपटॉप मिला है.