भोपाल। कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुवार को होने जा रही बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पहली बार वर्चुअल माध्यम से होगी. कार्यसमिति की बैठक में समिति के सभी सदस्य अपने-अपने स्थानों से वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को दिल्ली कार्यालय से संबोधित करेंगे. पार्टी अध्यक्ष के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मध्य प्रदेश से जुड़े सभी केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.
- प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा
मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में 4 सत्र होंगे. बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव और कोरोना काल में किए गए कामों के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. मध्य प्रदेश में विपक्ष की भूमिका और आगामी राजनीतिक हालातों को लेकर विस्तार से चर्चा होगी. कार्यसमिति के सदस्यों को बीजेपी के काम करने के तरीके और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. वहीं कोरोना संक्रमण काल में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जो काम किए है, उन पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी. बैठक में बीजेपी प्रदेश कार्यालय से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव सहित प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे.
कोरोना से दिवंगतों को सिंधिया ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- मेरे DNA में सिर्फ जनसेवा
- प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली कार्यसमिति की बैठक
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद विष्णु दत्त शर्मा की यह पहली कार्यसमिति की बैठक होगी. बैठक में विष्णु दत्त शर्मा का अध्यक्षीय भाषण होगा. वीडी शर्मा ने तमाम मंथन के बाद 9 जून को बीजेपी ने 162 सदस्य वाली कार्यसमिति की सूची जारी की थी. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री रघुवीर सिंह ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में सेवा ही संगठन का वृत्त निवेदन प्रबोधन कार्यक्रम भी होगा. समापन सत्र में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव संबोधित करेंगे. कार्य समिति के बाद 1 से 15 जुलाई तक जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएंगी.