भोपाल। लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के खिलाफ मध्यप्रदेश में बीजेपी द्वारा विरोध जताया जा रहा है. भोपाल के न्यू मार्केट में बंगाल के विरोध का अलग ही नाजारा देखने को मिला. जहां न्यू मार्केट में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर बनाई और उस पर अपने खून से प्रतीकात्मक छीटें डाले
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी चित्र बनाया, जो उन्होंने अपने खून से बनाया था. इस मामले में सद्भावना अधिकार मंच के संयोजक दुर्गेश केसवानी का कहना है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार द्वारा जिस तरह का तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है. उससे लोकतंत्र की हत्या और विपक्ष का दमन करने का कार्य किया जा रहा है.
दुर्गेश केसवानी ने कहा कि अटक से कटक और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर देशभक्त का क्षण-क्षण और रक्त का कण-कण देश हित के कार्य में लगाने के लिए तैयार हैं. बीजेपी के अनूठे प्रदर्शन में कई युवा भी शामिल हुए.भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग माध्यमों ने बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शित किया.