भोपाल. 3 सितंबर से बीजेपी पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. इसके लिए हाईटेक रथ तैयार किए गए हैं. रथ में उपयोग होने वाली गाड़ियां जानी मानी कंपनी मर्सिडीज की हैं. प्रदेश की 210 विधानसभाओं के लिए बीजेपी ने विदेशी लग्जरी और हाईटेक गाड़ियां ली हैं.
ये हमारे देश की कंपनियों की गाड़ियां नहीं बल्कि विदेशी कंपनी मर्सिडीज की मल्टीसीटर गाड़ियां है. ये सभी गाड़ियां बीजेपी के नेताओं को लग्जरी सफर कराएंगी. इस बार जन आशीर्वाद अलग अलग जोन में बांटी गई है. पांच जोन में यात्रा का समापन 25 सितंबर को भोपाल में होगा.
25 सितंबर को पीएम मोदी भोपाल पहुंचेंगे: मध्य प्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा 210 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. 10,643 KM की यात्रा तय करेगी. 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे और कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें... |
इन यात्राओं का 998 जगहों पर भव्य स्वागत होगा, 678 स्थानों पर रथ सभाएं होंगी. इसके साथ 211 बड़ी सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा. चित्रकूट के बाद दूसरी और तीसरी यात्रा चार सितंबर को खंडवा और नीमच से शुरू होगी. दोनों यात्राओं का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. कुल मिलाकर प्रदेश की 210 विधानसभा इस यात्रा के जरिए कवर होंगी.
जन आशीर्वाद यात्रा की बदली रणनीति: 2008 से लेकर 2018 तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा का चेहरा हुआ करते थे. इस बार पार्टी ने पूरी तरह से प्लानिंग बदल दी. अब अलग-अलग क्षेत्र में इस जन आशीर्वाद यात्रा को बांट दिया गया है. वहां के प्रभावी और स्थानीय लीडरों के नेतृत्व में यह जन आशीर्वाद यात्रा निकलेगी.
हमारा मकसद लोगों के बीच जाना: बीजेपी ने कहा- "यात्रा का मकसद लोगों के बीच जाना है और उनका फिर से आशीर्वाद लेना है. कांग्रेस को जनता के साथ छल करती आई है. फिजूलखर्ची हम नहीं बल्कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार करती थी."
वहीं, कांग्रेस ने पूरे मामले में बीजेपी को घेरते हुए कहा है कि स्वदेशी का दिखावा बीजेपी का सिर्फ ढोंग है.