भोपाल। उपचुनाव से पहले बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. मंगलवार को भी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंध समिति की बैठक हुई. बैठक में शामिल होने के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में मंडल सम्मेलनों के बारे में जानकारी दी गई है. 28 मंडलों में अब तक सम्मेलन संपन्न हो चुके हैं. सम्मेलन काफी अच्छे रहें हैं. भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि आने वाले उपचुनाव को लेकर संगठन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का संकल्प पत्र बनाएगा, इसको लेकर फैसला लिया गया है.
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि संकल्प पत्र पर काम शुरू किया जाएगा. उसके बाद प्रत्येक विधानसभा का संकल्प पत्र अलग-अलग जारी किया जाएगा. साथ ही बैठक में आने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है.
कांग्रेस पहले ही उपचुनाव को लेकर वचन पत्र जारी कर चुकी है. ये वचन पत्र 28 सीटों को लेकर जारी किया गया है. वचन पत्र एक-एक विधानसभा सीट के लिए अलग-अलग तैयार किया गया है.