भोपाल। विधानसभा उपचुनाव की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी का फोकस अब आगामी नगरीय और पंचायत निकाय चुनाव पर हैं. इसके मद्देनजर बीजेपी ने चुनाव संचालन समिति का गठन किया है, जो चुनाव को लेकर हर स्तर पर रूपरेखा तैयार कर रही है. संचालन समिति के प्रमुख उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी. जहां आगे की रूपरेखा तय की जाएगी.
कांग्रेस के बोगस मतदाताओं पर बीजेपी की नजर
निकाय चुनाव से पहले बीजेपी का सबसे बड़ा टारगेट है मतदाता सूची में हुई गड़बड़ियों को उजागर करना. साथ ही उनका निराकरण भी करना. जिसको लेकर बीजेपी हर बूथ स्तर पर मोर्चा संभाले हुए हैं, खासतौर से जो बोगस (फर्जी) मतदाता हैं. उनको लेकर निर्वाचन आयोग में अर्जी लगाएगी ताकि जो कांग्रेस समर्थित बोगस मतदाता हैं, उन्हें वोट डालने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ेंः MP निकाय चुनाव: उम्मीदवारों के नामों पर मंथन
निकाय चुनाव को लेकर बनाई हैं अलग-अलग समितियां
बीजेपी ने निकाय चुनाव को लेकर अलग-अलग समितियां बनाई हैं, जो निकाय क्षेत्रों की चयन प्रकिया, प्रचार-प्रसार सामग्री स्टेट लेवल का मेनिफेस्टो और स्थानीय स्तर पर मेनिफेस्टो के अलावा कई जिम्मेदारियों को संभाल रहे हैं. चुनाव संचालन समिति के प्रमुख पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि पिछले 15 साल में जो भारतीय जनता पार्टी ने विकास कार्य किए हैं और अब आने वाले समय में इन निकायों में जो जो काम सरकार कर सकती है, उसको लेकर एक सूची बनाई जा रही है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभाएं कर रहे हैं, ताकि और बारीकी से इन क्षेत्रों के विकास पर चर्चा की जा सके.
ये भी पढ़ेंः महाकाल की नगरी में 'महामंथन' का आज दूसरा दिन, कई दिग्गज मौजूद
बीजेपी अपनी पूरी ताकत इन निकाय चुनाव में लगाने जा रही है. यही वजह है कि सत्र से पहले बीजेपी विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग उज्जैन में आयोजित किया गया है. ताकि निकाय चुनाव को लेकर विधायकों को भी पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया जा सके. जानकारी के मुताबिक अब जल्द ही प्रदेश मुख्यालय में चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की जाएगी.