भोपाल। पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन (Prime Minister Narendra Modi's 71st Birthday) को बीजेपी धूमधाम से नहीं बल्कि लोगों के बीच जाकर सेवा करके मनाएगी. बीजेपी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान (Service and Dedication Campaign) चलाएगी. प्रदेश में भाजपा का पूरा फोकस 71वें जन्मदिन पर है. पार्टी जो भी कार्यक्रम कर रही है, उसमें 71 का आंकड़ा जरूर शामिल है. वहीं जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल की जयंती भी 25 सितंबर को है, बीजेपी उनके एकात्म मानववाद का पाठ पढ़ाते हुए जनता के बीच कार्यक्रम करेगी.
मोदी के जन्मदिन पर क्या करेगी बीजेपी
15-23 सितंबर: 71 लाख लोगों को वेक्सीन लगवाएंगे पार्टी कार्यकर्ता, इस अभियान में 65 हजार बूथों पर 111 वेक्सीन डोज लगवाने का लक्ष्य रखा गया है, पार्टी के स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.
16-17 सितंबर: प्रधानमंत्री पर लगेगी प्रदर्शनी, 71 धर्मस्थलों की होगी सफाई. बीजेपी कार्यालय के साथ जिला कार्यालयों में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी और नमो एप पर भी उपलब्ध रहेगी.
16 सितंबर को हर जिले में पार्टी कार्यकर्ता 71 चिह्नित धर्मस्थलों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे. 17 सितंबर को इन धर्मस्थलों पर प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु होने की कामना से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. 20 सितंबर को प्रत्येक मंडल में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण बांटे जाएंगे. 23 सितंबर को चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेगा.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, 71वें बर्थडे पर काटा 71 फीट का केक, देखिए वीडियो
पं. दीनदयाल की जयंती पर होंगे सेवा कार्यक्रम
25 सितंबर को प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में बताया जाएगा कि मोदी की सरकार ने अंत्योदय के लिए क्या प्रयास किए हैं. इससे लोगों के जीवन में क्या बदलाव आए हैं. इसके अलावा गरीबों, जरूरतमंदों के लिए सेवा के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिनमें अजा मोर्चा, अजजा मोर्चा एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा की सक्रिय भागीदारी होगी.
27 सितंबर को युवा मोर्चा द्वारा सभी जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे. 29-30 सितंबर और 1 अक्टूबर को प्रत्येक मंडल में नमो उपवन तैयार किया जाएगा. इसके लिए विभिन्न प्रजातियों के 71 उपयोगी पौधे रोपे जाएंगे. ये पौधे पार्टी के दिवंगत नेताओं, क्रांतिकारियों, कोविड संकट के दौरान मृत लोगों की स्मृति में रोपे जाएंगे. इसी दिन लोगों के जीवन में आए बदलावों पर सम्मेलन, सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.
बीजेपी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी को करेगी याद
2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर स्वच्छता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा छोटे शिल्पकारों, खादी उत्पादकों और कारीगरों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 4 और 05 अक्टूबर को ही कोविड संकट में बेसहारा हुए बच्चों के पंजीयन का काम किया जाएगा. उन्हें पीएम केयर का लाभ दिलाया जा सके. 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी गवर्नेंस के 20 वर्ष पूरे कर रहे हैं. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा समारोह के रूप में मनाया जाएगा.
राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाएगी कांग्रेस, PM मोदी के जन्मदिन पर देशभर में आंदोलन
नमो प्रश्नोत्तरी परीक्षा का करेंगे आयोजन
युवा मोर्चा 17 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच मंडल स्तर पर नमो प्रश्नोत्तरी परीक्षा करने जा रहा है. इस परीक्षा में 100 अंकों के 20 प्रश्न होंगे, परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न मोदी सरकार के कार्यों, योजनाओं से संबंधित होंगे. 17, 18 और 19 सितंबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर नवभारत मेला और प्रदर्शनी का आयोजन करेगा. इस मेले और प्रदर्शनी में केंद्र की मोदी सरकार के बीते 7 वर्षों के कार्यों और योजनाओं की जानकारी जनता को दी जाएगी.