भोपाल। बीजेपी संगठन में ‘त्रिदेव’ फॉर्मूला को तेजी से लागू किया जाएगा. ‘त्रिदेव’ यानी बूथ अध्यक्ष, महामंत्री और बूथ लेवल एजेंट्स. बीजेपी माइक्रो मैनेजमेंट पर फोकस करेगी. भाजपा ने इसके लिए 25 हजार साइबर वॉरियर्स की बड़ी फौज तैयार की है. इसके जरिए 2023 और साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी जमीन मजबूत करने की रणनीति बनाई गई है. सोशल मीडिया पर राष्ट्रवाद का पाठ पढाकर बाकी मुद्दों से ध्यान हटाने की कवायद में बीजेपी लग गई है.
बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे : बीजेपी ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म को सफल तौर पर उपयोग किया है. अगले चुनाव में भी इसे आक्रामक तरीके से उपयोग करने की योजना है. टेक्निकल नॉलेज से साइबर वॉरियर्स की फौज भी प्रदेश में उतारने की तैयारी है. इसके लिए साइबर वॉरियर्स तैयार करने का टारगेट है. इनकी जिम्मेदारी रहेगी कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने वालों को उसी भाषा में जवाब देंगे और बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिविल सेवा दिवस पर अधिकारियों को दिए कई मंत्र, नसीहत भी दी
साइबर वॉरियर्स को मिलेगी ट्रेनिंग : कोई भी शख्स बीजेपी या बीजेपी नेता के खिलाफ कुछ पोस्ट करता है, तो उसे तुरंत जवाब दिया जाएगा. दो लाख साइबर योद्धाओं की ट्रेनिंग देने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके लिए प्रदेश में 30 अप्रैल और 1 मई को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें सोशल मीडिया की बारीकियां बताई जाएंगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि बीजेपी ने बूथ विस्तारक योजना में प्रत्येक बूथ को डिजिटल बनाने का काम किया था. बूथ अध्यक्ष, महामंत्री और BLA की संख्या एक लाख 75 हजार से ज्यादा है. इन 'त्रिदेवों' को 30 अप्रैल और 1 मई को ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रदेशभर में 94 % बूथ को डिजिटल करने का काम हो चुका है. प्रदेश में 64 हजार में से 60 हजार से ज्यादा बूथ पर पार्टी पहुंच चुकी है. (BJP now take an aggressive stance)
(Responsibility to cyber warriors in BJP)