ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ बीजेपी का अभियान, टीकाकरण में करेगी सहयोग - टीकाकरण

अब बीजेपी कोविड-19 मुक्त अभियान शुरू करने जा रहा है. इस दौरान सभी जनप्रतिनिधि इस टीकाकरण अभियान में जुड़ेंगे और लोगों की मदद करेंगे.

State President VD Sharma
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 7:47 PM IST

भोपाल। 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया. उसी अभियान को अब बीजेपी कार्यकर्ता व्यापक तौर पर सहयोग देने जा रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 45 देशों को वैक्सीन भारत ने उपलब्ध कराई हैं. बीजेपी सरकार वसुदेव कुटुंबकम का सुखद नारा दे रही है.

बीजेपी के जनप्रतिनीधि जुड़ेंगे वैक्सीन अभियान में, करायेंगे टीकाकरण
वैक्सीनेशन अभियान को अब भाजपा कार्यकर्ता अपना अभियान बनाने जा रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर लोगों की मदद करेंगे. इस दौरान जो लोग वैक्सीन सेंटर तक नहीं जा सकते हैं, उन्हें कार्यकर्ता सेंट्रल तक ले जाने का काम करेंगे. इस दौरान सभी जनप्रतिनिधि इस टीकाकरण अभियान में जुड़ेंगे. 1 महीने तक बीजेपी कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान चलायेगी. इसके लिए भगवानदास सबनानी के नेतृत्व में भोपाल में अभियान चलाया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि, बीजेपी नगरीय निकाय चुनाव से पहले वैक्सीनेशन अभियान का उपयोग जनसंपर्क के लिए करने जा रही है.

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

अब बंदूक से नहीं, सोशल मीडिया से देश की छवि बिगाड़ रहे लोगः वीडी शर्मा


शराबबंदी पर सामाजिक जागरूक की जरूरत
उमा भारती द्वारा शराबबंदी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखा गया था. इस पर वीडी शर्मा का कहना है कि उमा भारती बीजेपी की सीनियर नेता हैं, जिन्होंने गंगा शुद्ध करने जैसे कई पवित्र अभियानों को चलाया है. शराबबंदी का काम सार्वजनिक सहयोग से किया जा सकता है.

राहुल फिलहाल सिंधिया छोड़ सचिन पायलट का रखे ध्यान
राहुल गांधी द्वारा सिंधिया पर दिए बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि कुछ खोने के बाद राहुल गांधी यह बात कह रहे हैं. पहले सिंधिया का सम्मान नहीं किया. उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में वैक्सीनेशन की जरूरत है. राहुल गांधी फिटनेस में लगे हुए हैं. उन्हें मेंटल फिटनेस की भी जरूरत है. अभी राहुल गांधी को ज्योतिरादित्य सिंधिया के मित्र सचिन पायलट की चिंता करना चाहिए.

भोपाल। 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया. उसी अभियान को अब बीजेपी कार्यकर्ता व्यापक तौर पर सहयोग देने जा रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 45 देशों को वैक्सीन भारत ने उपलब्ध कराई हैं. बीजेपी सरकार वसुदेव कुटुंबकम का सुखद नारा दे रही है.

बीजेपी के जनप्रतिनीधि जुड़ेंगे वैक्सीन अभियान में, करायेंगे टीकाकरण
वैक्सीनेशन अभियान को अब भाजपा कार्यकर्ता अपना अभियान बनाने जा रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर लोगों की मदद करेंगे. इस दौरान जो लोग वैक्सीन सेंटर तक नहीं जा सकते हैं, उन्हें कार्यकर्ता सेंट्रल तक ले जाने का काम करेंगे. इस दौरान सभी जनप्रतिनिधि इस टीकाकरण अभियान में जुड़ेंगे. 1 महीने तक बीजेपी कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान चलायेगी. इसके लिए भगवानदास सबनानी के नेतृत्व में भोपाल में अभियान चलाया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि, बीजेपी नगरीय निकाय चुनाव से पहले वैक्सीनेशन अभियान का उपयोग जनसंपर्क के लिए करने जा रही है.

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

अब बंदूक से नहीं, सोशल मीडिया से देश की छवि बिगाड़ रहे लोगः वीडी शर्मा


शराबबंदी पर सामाजिक जागरूक की जरूरत
उमा भारती द्वारा शराबबंदी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिखा गया था. इस पर वीडी शर्मा का कहना है कि उमा भारती बीजेपी की सीनियर नेता हैं, जिन्होंने गंगा शुद्ध करने जैसे कई पवित्र अभियानों को चलाया है. शराबबंदी का काम सार्वजनिक सहयोग से किया जा सकता है.

राहुल फिलहाल सिंधिया छोड़ सचिन पायलट का रखे ध्यान
राहुल गांधी द्वारा सिंधिया पर दिए बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि कुछ खोने के बाद राहुल गांधी यह बात कह रहे हैं. पहले सिंधिया का सम्मान नहीं किया. उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में वैक्सीनेशन की जरूरत है. राहुल गांधी फिटनेस में लगे हुए हैं. उन्हें मेंटल फिटनेस की भी जरूरत है. अभी राहुल गांधी को ज्योतिरादित्य सिंधिया के मित्र सचिन पायलट की चिंता करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.