भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के बयान के बाद प्रदेश के पटवारियों ने एक बार फिर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. जिसको लेकर बीजेपी ने सरकार पर हड़ताल में साजिश रचने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि जीतू पटवारी बार-बार पटवारियों को भड़का रहे हैं. ताकि सरकार को किसानों को मुआवजा न देना पड़े.
रजनीश अग्रवाल का कहना है कि सरकार चाहती है कि पटवारी हड़ताल पर ही रहें, ताकि अति वर्षा से खराब हुई फसलों का आंकलन न हो सके. जिससे किसानों को मुआवजा न देना पड़े. उनका कहना है कि एक तरफ मंत्री गोविंद सिंह पटवारियों से मुलाकात कर हड़ताल खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं मंत्री जीतू पटवारी बार-बार विवादित बयान देकर पटवारियों को भड़काने का काम रहे हैं.
राऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री जीतू पटवारी ने पटवारियों को रिश्वतखोर बताया था. जिसके बाद प्रदेश के पटवारियों ने मंत्री का विरोध किया था और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की थी. माफी नहीं मांगने पर तीन अक्टूबर से प्रदेश के पटवारी काम बंद हड़ताल पर थे, लेकिन मंत्री गोविंद सिंह ने पटवारियों से मुलाकात कर हड़ताल खत्म कराई थी. पर पटवारी के बयान के बाद एक बार फिर पटवारी हड़ताल पर जाने की चेतानवी दे रहे हैं.