ETV Bharat / state

खाट महापंचायत पर बीजेपी का कटाक्ष, कांग्रेस ने राजनीति को बना दिया मजाक

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 12:44 PM IST

कांग्रेस नए कृषि कानून के खिलाफ आज खाट महापंचायत करने जा रही है, जिस पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ राजनीति में जिंदा रहने के लिए इस तरह की राजनीति कर रहे हैं

Lokendra and PC Sharma
लोकेंद्र और पीसी शर्मा

भोपाल। कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस मुरैना में खाट महापंचायत कर रही है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे. कांग्रेस की इस खास महापंचायत पर बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि कमलनाथ सिर्फ राजनीतिक परिदृस्य में जिंदा रहने के लिए इस तरीके की राजनीति कर रहे हैं. कमलनाथ ने राजनीति को मजाक बनाकर रख दिया है.

राजनीति को मजाक बना दिया है

बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पारासर ने कांग्रेस की खाट महापंचायत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को अब समझना चाहिए कि राजनीति जुमलों से नहीं चलती. जमीर और जज्बे से चलती है. कांग्रेस ने खाट महापंचायत उत्तर प्रदेश में भी की थी, उसका क्या हाल हुआ सब जानते हैं. अब मध्यप्रदेश में भी इस तरीके की नौटंकी करके सिर्फ कमलनाथ अपनी राजनीति को जिंदा रखना चाहते हैं. इसके पहले भी कांग्रेस ने आह्वान किया था. लेकिन कमलनाथ उस कार्यक्रम से गायब थे. जब कांग्रेस नेता ट्रैक्टर रैली करने की तैयारी में थे तो रैली के दौरान खिलौने लेकर पहुंच जाते हैं. आखिर यह राजनीति को मजाक की तरह ले रहे हैं. लोकेंद्र पारासर ने कहा कि इनकी खाट महापंचायत से कुछ नहीं होने वाला कांग्रेस की खाट तो खुद ही खड़ी हो चुकी है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कृषि कानून के विरोध में किसानों के बीच जाकर मुरैना में खाट महापंचायत कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी भी प्रदेश भर में किसानों के बीच पहुंचकर का कृषि कानून के फायदे गिना रही है. अब देखना यही होगा कि कृषि कानून के विरोध में चल रहे दिल्ली में आंदोलन का असर कांग्रेस के इस खाट पंचायत पर कितना होता है.

भोपाल। कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस मुरैना में खाट महापंचायत कर रही है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे. कांग्रेस की इस खास महापंचायत पर बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि कमलनाथ सिर्फ राजनीतिक परिदृस्य में जिंदा रहने के लिए इस तरीके की राजनीति कर रहे हैं. कमलनाथ ने राजनीति को मजाक बनाकर रख दिया है.

राजनीति को मजाक बना दिया है

बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पारासर ने कांग्रेस की खाट महापंचायत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को अब समझना चाहिए कि राजनीति जुमलों से नहीं चलती. जमीर और जज्बे से चलती है. कांग्रेस ने खाट महापंचायत उत्तर प्रदेश में भी की थी, उसका क्या हाल हुआ सब जानते हैं. अब मध्यप्रदेश में भी इस तरीके की नौटंकी करके सिर्फ कमलनाथ अपनी राजनीति को जिंदा रखना चाहते हैं. इसके पहले भी कांग्रेस ने आह्वान किया था. लेकिन कमलनाथ उस कार्यक्रम से गायब थे. जब कांग्रेस नेता ट्रैक्टर रैली करने की तैयारी में थे तो रैली के दौरान खिलौने लेकर पहुंच जाते हैं. आखिर यह राजनीति को मजाक की तरह ले रहे हैं. लोकेंद्र पारासर ने कहा कि इनकी खाट महापंचायत से कुछ नहीं होने वाला कांग्रेस की खाट तो खुद ही खड़ी हो चुकी है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कृषि कानून के विरोध में किसानों के बीच जाकर मुरैना में खाट महापंचायत कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी भी प्रदेश भर में किसानों के बीच पहुंचकर का कृषि कानून के फायदे गिना रही है. अब देखना यही होगा कि कृषि कानून के विरोध में चल रहे दिल्ली में आंदोलन का असर कांग्रेस के इस खाट पंचायत पर कितना होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.