ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कांग्रेस कार्यालयों में जमातियों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस कार्यालयों में जमातियों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाने की मांग की है.

BJP State Vice President Rameshwar Sharma wrote a letter to Sonia Gandhi
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 7:54 AM IST

भोपाल। देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भी राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है. अभी भी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर दोषारोपण करने में जुटी हुई है. ताजा मामला बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक रामेश्वर शर्मा का है. जिन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मांग की है कि, कांग्रेस के समस्त कार्यालयों में जमातियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया जाए. इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि, इन आइसोलेशन सेंटर में जमातियों की सेवा में कपिल सिब्बल ,दिग्विजय सिंह, गुलाम नबी आजाद को नियुक्त किया जाए.

BJP State Vice President Rameshwar Sharma wrote a letter to Sonia Gandhi
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र
विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने पत्र में लिखा है कि, 'कपिल सिब्बल ने आइसोलेशन वार्ड को डिटेंशन सेंटर कहा है, निश्चित तौर पर उनकी चिंता और जमातियों के प्रति उनकी संवेदना कोई नई बात नहीं है. शर्मा ने लिखा है कि जमाती अपराधियों की तरह पूरे देश के शहरों में छुपे बैठे हैं और कोरोना संक्रमण को फैलाने में जुटे हुए हैं. इनमें से जो कुछ पकड़े गए हैं. जिन्हें देशभर के विभिन्न हिस्सों में आइसोलेटेड किया गया है. इसके बाद भी उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग, पुलिस एवं प्रशासन के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है, उसे बताने में भी शर्म आती है. इसके बावजूद भी कांग्रेस को जमातियों के अधिकारों की चिंता सता रही है, यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है'.

रामेश्वर शर्मा ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि, 'कपिल सिब्बल की चिंता के अनुरूप कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष , प्रदेश एवं जिला स्तर के सभी कार्यालयों को जमातियों एवं मौलानाओं का आइसोलेशन सेंटर बनाने की अनुमति प्रदान करें. उन्होंने यह भी लिखा है कि, देश संकट के दौर से गुजर रहा है. इस संकट की घड़ी में कांग्रेस पार्टी को भी सामने आकर मानवता की रक्षा में सहयोग करना चाहिए'.

भोपाल। देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भी राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है. अभी भी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर दोषारोपण करने में जुटी हुई है. ताजा मामला बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक रामेश्वर शर्मा का है. जिन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मांग की है कि, कांग्रेस के समस्त कार्यालयों में जमातियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया जाए. इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि, इन आइसोलेशन सेंटर में जमातियों की सेवा में कपिल सिब्बल ,दिग्विजय सिंह, गुलाम नबी आजाद को नियुक्त किया जाए.

BJP State Vice President Rameshwar Sharma wrote a letter to Sonia Gandhi
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र
विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने पत्र में लिखा है कि, 'कपिल सिब्बल ने आइसोलेशन वार्ड को डिटेंशन सेंटर कहा है, निश्चित तौर पर उनकी चिंता और जमातियों के प्रति उनकी संवेदना कोई नई बात नहीं है. शर्मा ने लिखा है कि जमाती अपराधियों की तरह पूरे देश के शहरों में छुपे बैठे हैं और कोरोना संक्रमण को फैलाने में जुटे हुए हैं. इनमें से जो कुछ पकड़े गए हैं. जिन्हें देशभर के विभिन्न हिस्सों में आइसोलेटेड किया गया है. इसके बाद भी उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग, पुलिस एवं प्रशासन के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है, उसे बताने में भी शर्म आती है. इसके बावजूद भी कांग्रेस को जमातियों के अधिकारों की चिंता सता रही है, यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है'.

रामेश्वर शर्मा ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि, 'कपिल सिब्बल की चिंता के अनुरूप कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष , प्रदेश एवं जिला स्तर के सभी कार्यालयों को जमातियों एवं मौलानाओं का आइसोलेशन सेंटर बनाने की अनुमति प्रदान करें. उन्होंने यह भी लिखा है कि, देश संकट के दौर से गुजर रहा है. इस संकट की घड़ी में कांग्रेस पार्टी को भी सामने आकर मानवता की रक्षा में सहयोग करना चाहिए'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.