भोपाल। देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भी राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है. अभी भी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर दोषारोपण करने में जुटी हुई है. ताजा मामला बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक रामेश्वर शर्मा का है. जिन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मांग की है कि, कांग्रेस के समस्त कार्यालयों में जमातियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया जाए. इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि, इन आइसोलेशन सेंटर में जमातियों की सेवा में कपिल सिब्बल ,दिग्विजय सिंह, गुलाम नबी आजाद को नियुक्त किया जाए.
रामेश्वर शर्मा ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि, 'कपिल सिब्बल की चिंता के अनुरूप कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष , प्रदेश एवं जिला स्तर के सभी कार्यालयों को जमातियों एवं मौलानाओं का आइसोलेशन सेंटर बनाने की अनुमति प्रदान करें. उन्होंने यह भी लिखा है कि, देश संकट के दौर से गुजर रहा है. इस संकट की घड़ी में कांग्रेस पार्टी को भी सामने आकर मानवता की रक्षा में सहयोग करना चाहिए'.