ETV Bharat / state

MP की जनता को धोखा देकर और गरीबों का खून चूस कर उद्योगपति बने कमलनाथ: वीडी शर्मा - वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर साधा निशाना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के बयान पर पूर्व सीएम समेत कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि 'कमलनाथ गरीबों का खून चूस कर इतने बड़े उद्योगपति बन गए हैं.'

BJP state president VD Sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 6:58 PM IST

भोपाल। कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर द्वारा सीएम शिवराज को लेकर दिए गए बयान के बाद, सूबे की सियासत गरमा गई है. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 'कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की जनता को धोखा दिया है, और गरीबों का खून चूस कर इतने बड़े उद्योगपति बन गए हैं.'

गरीबों का खून चूस कर उद्योगपति बने कमलनाथ: वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम शिवराज एक गरीब किसान के बेटे हैं और शायद यही वजह है, कि वो प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हैं. जबकि कमलनाथ ने कभी धूप ,गांव, गरीब का घर नहीं देखा. वे गरीब के दर्द को क्या जानेंगे. कमलनाथ जैसे उद्योगपतियों ने प्रदेश में गरीबों के मकानों का अधिकार छीन लिया था. उद्योगपति पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने योजनाओं को बंद कर गरीबों का हक छीना, युवाओं का हक छीना.

पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए, वीडी शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाला कौन है. कमलनाथ रणनीतिकार थे, लोकतंत्र की हत्या करने के मामले में ,जो पूरा देश जानता है.पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बुजुर्ग महिला ने जीतू पटवारी और कमलनाथ को आईना दिखा दिया है.

राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100 वीं जन्म शताब्दी वर्ष पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन किया था. जिसका शुभारंभ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा किया गया. इसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया.

भोपाल। कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर द्वारा सीएम शिवराज को लेकर दिए गए बयान के बाद, सूबे की सियासत गरमा गई है. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 'कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की जनता को धोखा दिया है, और गरीबों का खून चूस कर इतने बड़े उद्योगपति बन गए हैं.'

गरीबों का खून चूस कर उद्योगपति बने कमलनाथ: वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम शिवराज एक गरीब किसान के बेटे हैं और शायद यही वजह है, कि वो प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हैं. जबकि कमलनाथ ने कभी धूप ,गांव, गरीब का घर नहीं देखा. वे गरीब के दर्द को क्या जानेंगे. कमलनाथ जैसे उद्योगपतियों ने प्रदेश में गरीबों के मकानों का अधिकार छीन लिया था. उद्योगपति पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने योजनाओं को बंद कर गरीबों का हक छीना, युवाओं का हक छीना.

पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए, वीडी शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाला कौन है. कमलनाथ रणनीतिकार थे, लोकतंत्र की हत्या करने के मामले में ,जो पूरा देश जानता है.पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बुजुर्ग महिला ने जीतू पटवारी और कमलनाथ को आईना दिखा दिया है.

राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100 वीं जन्म शताब्दी वर्ष पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन किया था. जिसका शुभारंभ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा किया गया. इसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.