भोपाल। कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर द्वारा सीएम शिवराज को लेकर दिए गए बयान के बाद, सूबे की सियासत गरमा गई है. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 'कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की जनता को धोखा दिया है, और गरीबों का खून चूस कर इतने बड़े उद्योगपति बन गए हैं.'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम शिवराज एक गरीब किसान के बेटे हैं और शायद यही वजह है, कि वो प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हैं. जबकि कमलनाथ ने कभी धूप ,गांव, गरीब का घर नहीं देखा. वे गरीब के दर्द को क्या जानेंगे. कमलनाथ जैसे उद्योगपतियों ने प्रदेश में गरीबों के मकानों का अधिकार छीन लिया था. उद्योगपति पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने योजनाओं को बंद कर गरीबों का हक छीना, युवाओं का हक छीना.
पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए, वीडी शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाला कौन है. कमलनाथ रणनीतिकार थे, लोकतंत्र की हत्या करने के मामले में ,जो पूरा देश जानता है.पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बुजुर्ग महिला ने जीतू पटवारी और कमलनाथ को आईना दिखा दिया है.
राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100 वीं जन्म शताब्दी वर्ष पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन किया था. जिसका शुभारंभ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा किया गया. इसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया.