भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर देशविरोधी ताकतों को राहुल गांधी साथ ले रहे हैं. विश्व पटल पर भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. राहुल गांधी की यात्रा में स्वरा भास्कर कदम से कदम मिलाकर चलने का बीजेपी विरोध करती है. ये वहीं स्वरा हैं जिनको हिंदू होने पर शर्म आती है, जो सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करती हैं.
-
राहुल गांधी की यात्रा में लगातार देशविरोधी लोगों की मौजूदगी से यह तो स्पष्ट हो गया कि उनका उद्देश्य देशविरोधी ताकतों को एक मंच पर लाना है, ताकि विकास पथ पर तेज़ गति से अग्रसर भारत की गति में बाधा पहुँचाई जाए और विश्व पटल पर भारत की क्षवि धूमिल की जा सके।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राहुल गांधी की यात्रा में लगातार देशविरोधी लोगों की मौजूदगी से यह तो स्पष्ट हो गया कि उनका उद्देश्य देशविरोधी ताकतों को एक मंच पर लाना है, ताकि विकास पथ पर तेज़ गति से अग्रसर भारत की गति में बाधा पहुँचाई जाए और विश्व पटल पर भारत की क्षवि धूमिल की जा सके।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) December 1, 2022राहुल गांधी की यात्रा में लगातार देशविरोधी लोगों की मौजूदगी से यह तो स्पष्ट हो गया कि उनका उद्देश्य देशविरोधी ताकतों को एक मंच पर लाना है, ताकि विकास पथ पर तेज़ गति से अग्रसर भारत की गति में बाधा पहुँचाई जाए और विश्व पटल पर भारत की क्षवि धूमिल की जा सके।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) December 1, 2022
स्वरा भास्कर पर बीजेपी के आरोप : बीजेपी का कहना है कि स्वरा भास्कर पाकिस्तान की तारीफ में कसीदे पढ़ती हैं. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी के झूठ को जनता समझ चुकी है. ये तमाशा अब बंद कीजिए. बता दें कि इसके पहले गृह मंत्री ने भी स्वरा भास्कर को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा. विवादों में रहने वाली स्वरा भास्कर ने हाल ही में एक्ट्रेस रिचा चढ्ढा के इंडियन आर्मी वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी थी.