भोपाल। बीजेपी के सांसदों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. राकेश सिंह ने बीजेपी के सभी 28 सांसदों का बचाव करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार केवल झूठ की राजनीति कर रही है. उनका कहना है कि कांग्रेस अपनी गलतियों को केंद्र सरकार के सर पर थोपने की कोशिश कर रही है.
राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने वादा किया था की 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्जमाफ किया जाएगा. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी किसानों का कर्जमाफ नहीं हुआ है. उनका कहना है कि प्रदेश में भीषण बारिश के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. उसका मुआवजा देने के बजाए प्रदेश सरकार ने खराब फसलों का सर्वे तक नहीं कराया है. राकेश सिंह ने दावा किया है कि केंद्र सरकार की टीम दो बार सर्वे करने आई. जिसके बाद केंद्र सरकार ने किसानों के मुआवजा देने के लिए 1 हजार करोड़ की राशि प्रदेश सरकार के पास भेजी है. लेकिन उन्होनें अभी तक किसानों की मुआवजे की राशि नहीं बांटी है.
बता दें कि अतिवृष्टि के कारण वित्तीय संकट से जूझ रही राज्य सरकार ने बीजेपी सांसदों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने इन मुद्दों को लेकर बीजेपी सांसदों का घेराव शुरू कर दिया है. जिसके तहत कांग्रेस जिलों में सांसदों के घर के बाहर घंटी बजाकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.