भोपाल। मध्यप्रदेश में भले ही शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार ना हुआ हो, लेकिन कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए बागी विधायकों के उपचुनाव को लेकर सियासी समीकरण बनते और बिगड़ते नजर आ रहे हैं. हाटपिपल्या विधानसभा सीट को लेकर दीपक जोशी की नाराजगी के बाद प्रदेश बीजेपी नेतृत्व ने दीपक जोशी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा इस बारे में सफाई देते नजर आए.
बता दें कि आज दीपक जोशी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करने बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे. मुलाकात के बाद दीपक जोशी ने कहा था कि पार्टी तय कर चुकी है कि हाटपिपलिया से मनोज चौधरी को बीजेपी उम्मीदवार बनाया जाएगा.
दरअसल, देवास जिले की हटपिपल्या विधानसभा सीट से विधायक रहे चुके बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री दीपक जोशी के राजनीतिक सुर उपचुनाव से पहले बदल गए हैं. दीपक जोशी का एक बायन साने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो तीन बार के विधायक हैं और 57 साल की उम्र में अगर पार्टी उनके साथ नाइंसाफी करती है तो वह दूसरे विकल्प पर विचार कर सकते हैं.
बता दें कि बीजेपी से तीन बार के विधायक रहे दीपक जोशी दीपक जोशी 2013 में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में स्कूल, उच्च शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट मंत्री रह चुके हैं.2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मनोज चौधरी ने बीजेपी के दीपक जोशी को मात दे दी थी. अब हॉटपिपल्या सीट पर विधानसभा उपचुनाव होना है. ऐसे में कांग्रेस से बीजेपी में आए मनोज चौधरी बीजेपी की तरफ से प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, जिसको लेकर दीपक जोशी ने बगावती तेवर दिखाए हैं.