भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ बहस शुरू हो गई है. देशभर में अलग-अलग स्थानों में जहां किसानों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. वहीं बीजेपी का कहना है कि यह तीनों अध्यादेश देश के किसानों के हित में है, और कांग्रेस सिर्फ किसानों के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है.
वहीं किसानों द्वारा प्रदेश में कृषि बिल का विरोध करने को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि, कांग्रेस हमेशा विरोध की राजनीति करती है. लेकिन जल्द ही कृषि बिल लागू होगा. और किसानों को इसका फायदा भी होगा. बीजेपी का कहना है कि पार्टी किसानों के बीच जाकर इस बिल के बारे में किसानों को स्पष्ठ जानकारी देगी. ताकि कांग्रेस किसानों को भ्रम न फैला सकें.