भोपाल। प्रदेश में भले ही कोरोना वायरस के चलते राजनीतिज्ञों ने एक दूसरे से दूरी बना रखी हो, लेकिन उपचुनाव से पहले राजनीति का पारा गर्म होने लगा है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका चूकना नहीं चाहते हैं. कुछ दिनों पहले संपदा संचालनालय ने शिवाजी नगर स्थित डॉक्टर वीके दुबे के सरकारी आवास को खाली कराया गया था, जिसे लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराई थी. तो वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था.
दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भी उन्हें सलाह दी है कि वह बिना जानकारी के ही बात कर रहे हैं. बीजेपी का आरोप है कि जिस डॉक्टर का शासकीय आवास रिक्त करवाया गया है, उसके आदेश तो पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा ही दिए गए थे, उन्होंने आदेश की कॉपी भी ट्वीट की है.
-
श्रीमान दिग्विजय सिंह जी! आप झूठ और फरेब के लिए इतने अधीर रहते हैं कि आपको यह भी नहीं पता कि इस मकान को खाली करने का आदेश श्री @OfficeOfKNath जी की सरकार ने दिया था। यह दीगर बात है की कमलनाथ जी के "धोखे" वाले बयान से चिढ़कर आप यह अप्रत्यक्ष हमला उनपर कर रहे हैं.👇 @INCMP @BJP4MP https://t.co/1TWLlrBis0 pic.twitter.com/Xoszli1NAR
— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) June 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्रीमान दिग्विजय सिंह जी! आप झूठ और फरेब के लिए इतने अधीर रहते हैं कि आपको यह भी नहीं पता कि इस मकान को खाली करने का आदेश श्री @OfficeOfKNath जी की सरकार ने दिया था। यह दीगर बात है की कमलनाथ जी के "धोखे" वाले बयान से चिढ़कर आप यह अप्रत्यक्ष हमला उनपर कर रहे हैं.👇 @INCMP @BJP4MP https://t.co/1TWLlrBis0 pic.twitter.com/Xoszli1NAR
— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) June 5, 2020श्रीमान दिग्विजय सिंह जी! आप झूठ और फरेब के लिए इतने अधीर रहते हैं कि आपको यह भी नहीं पता कि इस मकान को खाली करने का आदेश श्री @OfficeOfKNath जी की सरकार ने दिया था। यह दीगर बात है की कमलनाथ जी के "धोखे" वाले बयान से चिढ़कर आप यह अप्रत्यक्ष हमला उनपर कर रहे हैं.👇 @INCMP @BJP4MP https://t.co/1TWLlrBis0 pic.twitter.com/Xoszli1NAR
— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) June 5, 2020
प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि-
-
डॉ वीके दुबे व डॉ श्रीमती दुबे जो कि भोपाल जेपी अस्पताल में पदस्थ हैं और पूरे समय कोरोना के मरीज़ों को देख रहे हैं, उन्हें ऐसे समय में उनका शासकीय आवास ख़ाली कराया जा रहा है।क्या मप्र शासन इतना असंवेदनशील हो गया है कि एक “Corona Warrior” दम्पति के साथ ऐसा व्यवहार किया जाये?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">डॉ वीके दुबे व डॉ श्रीमती दुबे जो कि भोपाल जेपी अस्पताल में पदस्थ हैं और पूरे समय कोरोना के मरीज़ों को देख रहे हैं, उन्हें ऐसे समय में उनका शासकीय आवास ख़ाली कराया जा रहा है।क्या मप्र शासन इतना असंवेदनशील हो गया है कि एक “Corona Warrior” दम्पति के साथ ऐसा व्यवहार किया जाये?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 4, 2020डॉ वीके दुबे व डॉ श्रीमती दुबे जो कि भोपाल जेपी अस्पताल में पदस्थ हैं और पूरे समय कोरोना के मरीज़ों को देख रहे हैं, उन्हें ऐसे समय में उनका शासकीय आवास ख़ाली कराया जा रहा है।क्या मप्र शासन इतना असंवेदनशील हो गया है कि एक “Corona Warrior” दम्पति के साथ ऐसा व्यवहार किया जाये?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 4, 2020
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने जवाब देते हुए ट्वीट किया कि-
-
और डॉ दुबे का यह आवास, E 100/5 शिवाजी नगर भोपाल का आवास किसे आबंटित हुआ? शिव चौबे पम्प ओपरेटर जो कि मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ है। शिवराज जी आपसे निवेदन है कि आपके प्रिय शिव चौबे जी को और कोई आवास आबंटित कर दें पर डॉ दुबे के आवास का चौबे जी का आबंटन निरस्त करें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">और डॉ दुबे का यह आवास, E 100/5 शिवाजी नगर भोपाल का आवास किसे आबंटित हुआ? शिव चौबे पम्प ओपरेटर जो कि मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ है। शिवराज जी आपसे निवेदन है कि आपके प्रिय शिव चौबे जी को और कोई आवास आबंटित कर दें पर डॉ दुबे के आवास का चौबे जी का आबंटन निरस्त करें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 4, 2020और डॉ दुबे का यह आवास, E 100/5 शिवाजी नगर भोपाल का आवास किसे आबंटित हुआ? शिव चौबे पम्प ओपरेटर जो कि मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ है। शिवराज जी आपसे निवेदन है कि आपके प्रिय शिव चौबे जी को और कोई आवास आबंटित कर दें पर डॉ दुबे के आवास का चौबे जी का आबंटन निरस्त करें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 4, 2020