ETV Bharat / state

डॉक्टर वीके दुबे मामले में दिग्विजय को बीजेपी का जवाब, 'बिना जानकारी मत करें बात' - Doctor VK Dubey's residence evacuated

संपदा संचालनालय ने शिवाजी नगर स्थित डॉक्टर वीके दुबे के सरकारी आवास को खाली कराने के मामले पर अब बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने हैं. जहां कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मामले में प्रदेश सरकार को घेरा. वहीं बीजेपी की ओर से भी दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया गया है.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 6:35 PM IST

भोपाल। प्रदेश में भले ही कोरोना वायरस के चलते राजनीतिज्ञों ने एक दूसरे से दूरी बना रखी हो, लेकिन उपचुनाव से पहले राजनीति का पारा गर्म होने लगा है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका चूकना नहीं चाहते हैं. कुछ दिनों पहले संपदा संचालनालय ने शिवाजी नगर स्थित डॉक्टर वीके दुबे के सरकारी आवास को खाली कराया गया था, जिसे लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराई थी. तो वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था.

दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भी उन्हें सलाह दी है कि वह बिना जानकारी के ही बात कर रहे हैं. बीजेपी का आरोप है कि जिस डॉक्टर का शासकीय आवास रिक्त करवाया गया है, उसके आदेश तो पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा ही दिए गए थे, उन्होंने आदेश की कॉपी भी ट्वीट की है.

  • श्रीमान दिग्विजय सिंह जी! आप झूठ और फरेब के लिए इतने अधीर रहते हैं कि आपको यह भी नहीं पता कि इस मकान को खाली करने का आदेश श्री @OfficeOfKNath जी की सरकार ने दिया था। यह दीगर बात है की कमलनाथ जी के "धोखे" वाले बयान से चिढ़कर आप यह अप्रत्यक्ष हमला उनपर कर रहे हैं.👇 @INCMP @BJP4MP https://t.co/1TWLlrBis0 pic.twitter.com/Xoszli1NAR

    — लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) June 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि-

  • डॉ वीके दुबे व डॉ श्रीमती दुबे जो कि भोपाल जेपी अस्पताल में पदस्थ हैं और पूरे समय कोरोना के मरीज़ों को देख रहे हैं, उन्हें ऐसे समय में उनका शासकीय आवास ख़ाली कराया जा रहा है।क्या मप्र शासन इतना असंवेदनशील हो गया है कि एक “Corona Warrior” दम्पति के साथ ऐसा व्यवहार किया जाये?

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) June 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने जवाब देते हुए ट्वीट किया कि-

  • और डॉ दुबे का यह आवास, E 100/5 शिवाजी नगर भोपाल का आवास किसे आबंटित हुआ? शिव चौबे पम्प ओपरेटर जो कि मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ है। शिवराज जी आपसे निवेदन है कि आपके प्रिय शिव चौबे जी को और कोई आवास आबंटित कर दें पर डॉ दुबे के आवास का चौबे जी का आबंटन निरस्त करें।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) June 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। प्रदेश में भले ही कोरोना वायरस के चलते राजनीतिज्ञों ने एक दूसरे से दूरी बना रखी हो, लेकिन उपचुनाव से पहले राजनीति का पारा गर्म होने लगा है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका चूकना नहीं चाहते हैं. कुछ दिनों पहले संपदा संचालनालय ने शिवाजी नगर स्थित डॉक्टर वीके दुबे के सरकारी आवास को खाली कराया गया था, जिसे लेकर प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराई थी. तो वहीं इस मामले को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था.

दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भी उन्हें सलाह दी है कि वह बिना जानकारी के ही बात कर रहे हैं. बीजेपी का आरोप है कि जिस डॉक्टर का शासकीय आवास रिक्त करवाया गया है, उसके आदेश तो पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा ही दिए गए थे, उन्होंने आदेश की कॉपी भी ट्वीट की है.

  • श्रीमान दिग्विजय सिंह जी! आप झूठ और फरेब के लिए इतने अधीर रहते हैं कि आपको यह भी नहीं पता कि इस मकान को खाली करने का आदेश श्री @OfficeOfKNath जी की सरकार ने दिया था। यह दीगर बात है की कमलनाथ जी के "धोखे" वाले बयान से चिढ़कर आप यह अप्रत्यक्ष हमला उनपर कर रहे हैं.👇 @INCMP @BJP4MP https://t.co/1TWLlrBis0 pic.twitter.com/Xoszli1NAR

    — लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) June 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि-

  • डॉ वीके दुबे व डॉ श्रीमती दुबे जो कि भोपाल जेपी अस्पताल में पदस्थ हैं और पूरे समय कोरोना के मरीज़ों को देख रहे हैं, उन्हें ऐसे समय में उनका शासकीय आवास ख़ाली कराया जा रहा है।क्या मप्र शासन इतना असंवेदनशील हो गया है कि एक “Corona Warrior” दम्पति के साथ ऐसा व्यवहार किया जाये?

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) June 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने जवाब देते हुए ट्वीट किया कि-

  • और डॉ दुबे का यह आवास, E 100/5 शिवाजी नगर भोपाल का आवास किसे आबंटित हुआ? शिव चौबे पम्प ओपरेटर जो कि मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ है। शिवराज जी आपसे निवेदन है कि आपके प्रिय शिव चौबे जी को और कोई आवास आबंटित कर दें पर डॉ दुबे के आवास का चौबे जी का आबंटन निरस्त करें।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) June 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.