भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं. उपचुनाव की तारीखों का एलान तो नहीं हुआ है. लेकिन सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी क्रम में मंगलवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी में महामंत्रियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अपनी टीम की सूची जारी करते हुए 5 महामंत्रियों की संगठन में नियुक्ति की है.
-
प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp द्वारा केंद्रीय नेतृत्व से परामर्श के उपरांत भाजपा प्रदेश महामंत्रियों को मनोनीत किया है।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1.श्री रणवीर सिंह रावत
2.श्री हरिशंकर खटीक
3.श्री शरतेन्दु तिवारी
4.श्री भगवानदास सबनानी
5.सुश्री कविता पाटीदार pic.twitter.com/bPsydaepRD
">प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp द्वारा केंद्रीय नेतृत्व से परामर्श के उपरांत भाजपा प्रदेश महामंत्रियों को मनोनीत किया है।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 1, 2020
1.श्री रणवीर सिंह रावत
2.श्री हरिशंकर खटीक
3.श्री शरतेन्दु तिवारी
4.श्री भगवानदास सबनानी
5.सुश्री कविता पाटीदार pic.twitter.com/bPsydaepRDप्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp द्वारा केंद्रीय नेतृत्व से परामर्श के उपरांत भाजपा प्रदेश महामंत्रियों को मनोनीत किया है।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) September 1, 2020
1.श्री रणवीर सिंह रावत
2.श्री हरिशंकर खटीक
3.श्री शरतेन्दु तिवारी
4.श्री भगवानदास सबनानी
5.सुश्री कविता पाटीदार pic.twitter.com/bPsydaepRD
बता दें कि बीजेपी द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार रणवीर रावत, हरिशंकर खटीक, शरदेन्दू तिवारी, भगवान दास सबनानी और कविता पाटीदार को महामंत्री बनाया गया है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'सभी नव नियुक्त महामंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से हम मध्य प्रदेश में संगठन को और मजबूत करेंगे'.
गौरतलब है कि प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनावों की घोषणा के पहले ही बीजेपी संगठन में नियुक्ति करके नई एनर्जी डालने की कोशिश की है. वहीं उपचुनाव से पहले ही दोनों प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं.