भोपाल। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को 84 साल की उम्र में निधन हो गया. 10 अगस्त से वे दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती थे. प्रणब दा के निधन पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शोक व्यक्त किया है. प्रणब मुखर्जी के निधन पर देश में 7 दिवसीय राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर 2 बजे नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में होगा.
प्रणब दा के निधन पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर वो बीजेपी परिवार की ओर से शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने एक ऐसा नेता खो दिया है, जो इस देश में सर्वमान्य नेता के रूप मे जाने जाते थे. इस क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है.