भोपाल। प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा के उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 3 नवंबर को सभी 28 विधानसभाओं पर मतदान होगा. अब राजनीतिक दलों के पास प्रचार के लिए केवल एक ही दिन का समय बचा है. हालांकि चुनाव आयोग के द्वारा राजनीतिक दलों को अपना चुनाव प्रचार करने के लिए इस बार 1 घंटे का अतिरिक्त समय भी दिया गया है, क्योंकि अब तक मतदान से 48 घंटे पहले शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार थमा करता था, लेकिन अब शाम 6:00 बजे चुनाव प्रचार की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.आखिरी दौर के चुनाव प्रचार में बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता पूरी जीजान से जुड़ गए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा 1 नवंबर को कई सभाओं को संबोधित किया जाएगा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभाएं
मुख्यमंत्री 1 नवम्बर को प्रातः 10 बजे देवास जिले की हाटपिपल्या विधानसभा के नगरीय क्षेत्र में रोड-शो, दोपहर 12 बजे मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा के शामगढ़ में जनसभा, दोपहर 1.30 बजे आगर विधानसभा के नगरीय क्षेत्र में रोड-शो एवं सायं 4 बजे राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा के पीपल चौराहा ब्यावरा नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की चुनावी सभाएं
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 1 नवंबर को मुरैना व ग्वालियर में बैठक और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वीडी शर्मा प्रातः 11 बजे मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा के दादा पैलेस मुडियाखेरा के पास बैठक और दोपहर 1 बजे मुरैना के मिलन गार्डन में सामाजिक बैठक में शामिल होंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दोपहर 4 बजे ग्वालियर विधानसभा के कोटेश्वर मंडल राय प्रगति गार्डन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की चुनावी सभाएं
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर 1 नवंबर को प्रातः 11 बजे मुरैना जिले के अंबाह और दोपहर 12 बजे पोरसा में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे.
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुनावी सभाएं
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 नवम्बर को भिण्ड, दतिया, शिवपुरी व अशोकनगर जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सिंधिया प्रातः 11 बजे भिण्ड जिले के मेहगांव विधानसभा के अमायन में जनसभा, दोपहर 12.35 बजे दतिया जिले के भाण्डेर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की चुनावी सभा
बीजेपी की वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती 1 नवंबर को टीकमगढ़, शिवपुरी, अशोकनगर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगी और जनसभाओं को संबोधित करेंगी. उमा भारती 1 नवंबर को प्रातः 9.20 बजे टीकमगढ़ जिले के राठ में एवं प्रातः 11 बजे डूडा ग्राम में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 2 बजे शिवपुरी जिले के करैरा में जनसभा और सायं 3.35 बजे अशोकनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे.