भोपाल। कोरोना वायरस लड़ने के जनप्रतिनिधि भी जुटे हुए हैं. भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई है. इसके अलावा साध्वी प्रज्ञा ने एक नंबर भी जारी किया जिस पर जरूरतमंद लोग फोन कर सहायता ले सकते हैं.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उन्होंने कोविड-19 से लड़ने के लिए एक करोड़ रुपए की राशि जारी की है. जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष में लोग अपनी इच्छा से जो भी देना चाहें दे सकते हैं क्योंकि इस बीमारी से सबको मिलकर लड़ना है.
बीजेपी सांसद ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की सराकरें कोरोना से लड़ने के लिए लगातार जुटी हुई है. उन्होंने सभी से लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम लॉक डाउन को सफल बनाते हैं तो निश्चित ही कोरोना से जंग जीतेंगे. इसलिए सभी लोग लॉक डाउन में बेवजह घर से बाहर न निकले.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा जारी किया गया नंबर
मोबाइल नंबर- 7071499999