ETV Bharat / state

बास्केट बॉल खेला-ठुमके भी लगाए! कोर्ट पेशी के लिए बताया Unwell, सवालों में घिरीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर - bjp mp pragya singh dancing

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का विवादों से चोली-दामन जैसा साथ है, कभी तल्ख टिप्पणी करके वो सुर्खियों में रहती हैं तो कभी खेलकर या डांस करके खबरों में आ जाती हैं. आजकल प्रज्ञा ठाकुर के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद ये सवाल भी उठने लगे हैं कि आखिर खुद को अस्वस्थ बताते हुए कोर्ट में उपस्थित नहीं होने वाली प्रज्ञा ठाकुर डांस कैसे कर रही हैं.

pragya dance
डांस करती साध्वी प्रज्ञा
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 2:44 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 2:50 PM IST

भोपाल। बीजेपी सांसद (BJP MP) साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) भले ही कोर्ट में (unwell) अस्वस्थ होने का हवाला देती रही हैं, पर एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो डांस करती नजर आ रही हैं, ये वीडियो हाल ही में उनके बंगले में ही शूट किया गया था. उनके बंगले पर किला रामपुरा के रहने वाले नर्मदा प्रसाद की दोनों बेटियों की शादी समारोह का आयोजन किया गया था, शादी की इस धूम में प्रज्ञा सिंह भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सकीं. प्रज्ञा के डांस पर कांग्रेस ने तंज कसा है, नरेंद्र सलूजा ने वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा- हमारी भोपाल की सांसद बहन प्रज्ञा ठाकुर को जब भी बास्केट बॉल खेलते हुए, बगैर सहारे के चलते हुए या इस तरह खुशी से झूमते हुए देखते हैं तो बड़ी खुशी होती है..?

  • हमारी भोपाल की सांसद बहन प्रज्ञा ठाकुर को जब भी बास्केट बॉल खेलते हुए , बग़ैर सहारे के चलते हुए या इस तरह ख़ुशी से झूमते हुए देखते है तो बड़ी ख़ुशी होती है…? pic.twitter.com/MR01Gumnun

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ढोल की ताल पर थिरकीं प्रज्ञा ठाकुर, देंखे वीडियो

हाल ही में सांसद प्रज्ञा ठाकुर खेल के मैदान में बास्केटबॉल खेलकर सुर्खियों में रहीं, कांग्रेस ने उनके बास्केटबाल खेलने पर भी चुटकी ली थी, कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तंज कसते हुए लिखा था कि अभी तक व्हीलचेयर पर देखा था, पर आज भोपाल के स्टेडियम में बास्केटबॉल पर हाथ आजमाते देखा तो बड़ी खुशी हुई, अभी तक तो यही पता था कि किसी चोट के कारण साध्वी प्रज्ञा ठीक से खड़ी और चल नहीं पाती? ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें.

  • भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी ठाकुर को अभी तक व्हील चेयर पर ही देखा था लेकिन आज उन्हें भोपाल में स्टेडीयम में बास्केट बॉल पर हाथ आज़माते देखा तो बड़ी ख़ुशी हुई…

    अभी तक यही पता था कि किसी चोट के कारण वो ठीक से खड़ी और चल फिर भी नही सकती है…?

    ईश्वर उन्हें हमेशा स्वस्थ रखे.. pic.twitter.com/UQrmsXkime

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नर्मदा प्रसाद की दो बेटियां चंचल और संध्या की शादी करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था. जिसके बाद उन्होंने सांसद प्रज्ञा सिंह से संपर्क किया. उन्होंने नर्मदा प्रसाद को रिश्ता तलाशने के लिए कहा और कहा कि दोनों बेटियों की शादी उनके बंगले से होगी. जिसके बाद दोनों बेटियों का रिश्ता उज्जैन के नानू खेड़ा गांव के किसान परिवार में तय हो गया. उज्जैन से उनकी बारात भी आई. जिसका स्वागत सांसद ने ही किया. इस दौरान बंगले पर शादी की रस्मे पूरी की गई, इसी दौरान सांसद खुशी से झूमती हुईं दिखी.

भोपाल सांसद पर कांग्रेस का तंज, व्हील चेयर से न उठ पाने वाली अब खेल रही बास्केटबॉल

प्रज्ञा सिंह ठाकुर 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ीं थी, भोपाल से उनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह से था, पर साध्वी ने पहली बार में ही अनुभवी खिलाड़ी को पटखनी दे दी. साध्वी अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहती हैं. साध्वी 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट में आरोपी हैं, फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. 2017 में जमानत मिलने से पहले वह 9 साल तक जेल में रही हैं. उत्तरी महाराष्ट्र में मुंबई से लगभग 200 किमी दूर मालेगांव की एक मस्जिद के पास बाइक पर बंधा विस्फोटक फटने से छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक अन्य घायल हुए थे. जांच एजेंसी एनआईए ने विस्फोटक वाली बाइक को साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बताया था, जबकि प्रज्ञा ने उसे हादसे के पहले ही बेच दिया था.

भोपाल। बीजेपी सांसद (BJP MP) साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) भले ही कोर्ट में (unwell) अस्वस्थ होने का हवाला देती रही हैं, पर एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो डांस करती नजर आ रही हैं, ये वीडियो हाल ही में उनके बंगले में ही शूट किया गया था. उनके बंगले पर किला रामपुरा के रहने वाले नर्मदा प्रसाद की दोनों बेटियों की शादी समारोह का आयोजन किया गया था, शादी की इस धूम में प्रज्ञा सिंह भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सकीं. प्रज्ञा के डांस पर कांग्रेस ने तंज कसा है, नरेंद्र सलूजा ने वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा- हमारी भोपाल की सांसद बहन प्रज्ञा ठाकुर को जब भी बास्केट बॉल खेलते हुए, बगैर सहारे के चलते हुए या इस तरह खुशी से झूमते हुए देखते हैं तो बड़ी खुशी होती है..?

  • हमारी भोपाल की सांसद बहन प्रज्ञा ठाकुर को जब भी बास्केट बॉल खेलते हुए , बग़ैर सहारे के चलते हुए या इस तरह ख़ुशी से झूमते हुए देखते है तो बड़ी ख़ुशी होती है…? pic.twitter.com/MR01Gumnun

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ढोल की ताल पर थिरकीं प्रज्ञा ठाकुर, देंखे वीडियो

हाल ही में सांसद प्रज्ञा ठाकुर खेल के मैदान में बास्केटबॉल खेलकर सुर्खियों में रहीं, कांग्रेस ने उनके बास्केटबाल खेलने पर भी चुटकी ली थी, कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तंज कसते हुए लिखा था कि अभी तक व्हीलचेयर पर देखा था, पर आज भोपाल के स्टेडियम में बास्केटबॉल पर हाथ आजमाते देखा तो बड़ी खुशी हुई, अभी तक तो यही पता था कि किसी चोट के कारण साध्वी प्रज्ञा ठीक से खड़ी और चल नहीं पाती? ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें.

  • भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी ठाकुर को अभी तक व्हील चेयर पर ही देखा था लेकिन आज उन्हें भोपाल में स्टेडीयम में बास्केट बॉल पर हाथ आज़माते देखा तो बड़ी ख़ुशी हुई…

    अभी तक यही पता था कि किसी चोट के कारण वो ठीक से खड़ी और चल फिर भी नही सकती है…?

    ईश्वर उन्हें हमेशा स्वस्थ रखे.. pic.twitter.com/UQrmsXkime

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नर्मदा प्रसाद की दो बेटियां चंचल और संध्या की शादी करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था. जिसके बाद उन्होंने सांसद प्रज्ञा सिंह से संपर्क किया. उन्होंने नर्मदा प्रसाद को रिश्ता तलाशने के लिए कहा और कहा कि दोनों बेटियों की शादी उनके बंगले से होगी. जिसके बाद दोनों बेटियों का रिश्ता उज्जैन के नानू खेड़ा गांव के किसान परिवार में तय हो गया. उज्जैन से उनकी बारात भी आई. जिसका स्वागत सांसद ने ही किया. इस दौरान बंगले पर शादी की रस्मे पूरी की गई, इसी दौरान सांसद खुशी से झूमती हुईं दिखी.

भोपाल सांसद पर कांग्रेस का तंज, व्हील चेयर से न उठ पाने वाली अब खेल रही बास्केटबॉल

प्रज्ञा सिंह ठाकुर 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ीं थी, भोपाल से उनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह से था, पर साध्वी ने पहली बार में ही अनुभवी खिलाड़ी को पटखनी दे दी. साध्वी अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहती हैं. साध्वी 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट में आरोपी हैं, फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. 2017 में जमानत मिलने से पहले वह 9 साल तक जेल में रही हैं. उत्तरी महाराष्ट्र में मुंबई से लगभग 200 किमी दूर मालेगांव की एक मस्जिद के पास बाइक पर बंधा विस्फोटक फटने से छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक अन्य घायल हुए थे. जांच एजेंसी एनआईए ने विस्फोटक वाली बाइक को साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बताया था, जबकि प्रज्ञा ने उसे हादसे के पहले ही बेच दिया था.

Last Updated : Jul 9, 2021, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.