भोपाल। कमलनाथ सरकार को दंड विधि संशोधन विधेयक पर समर्थन देने वाले दोनों बीजेपी विधायकों को कांग्रेस हाथोंहाथ ले रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल को जल्द ही कांग्रेस की सदस्यता दिलाई जा सकती है, जिसकी रूपरेखा मुख्यमंत्री निवास पर तैयार कर ली गई है.
विधानसभा का सत्र समाप्त होने के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद उन्हें अपने निवास पर ले गए थे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों ही विधायकों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया और वे काफी समय तक उनके निवास पर ही रुके रहे.
विधायक आरिफ मसूद के निवास पर बीजेपी के ब्योहारी सीट से विधायक शरद कोल और मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी से मिलने के लिए प्रदेश के मंत्रियों का भी लगातार आना-जाना लगा रहा. जिसके बाद दोनों विधायक कुछ देर के लिए मुख्यमंत्री निवास भी पहुंचे, जहां उनके भोजन की व्यवस्था मुख्यमंत्री के साथ की गई थी.
भोजन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनकी गोपनीय चर्चा हुई. नगरीय विकास मंत्री जयवर्द्धन सिंह और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह भी बीजेपी के विधायकों से मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि 5-6 महीने में सब कुछ ठीक हो जाएगा.